Jaipur: भारत सरकार द्वारा दिल्ली के आकाशवाणी भवन में राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय श्रेणी में पांच और समग्र श्रेणी में 34 स्‍कूलों सहित कुल 39 स्कूलों को पुरस्कार दिया गया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के दो राजकीय विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार दिया गया. इसमें स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, पनवाड़, देवली टोंक और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगापुर, भीलवाड़ा शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार


कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार द्वारा डॉ मोहन लाल यादव, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान शिक्षा परिषद् जयपुर ने पुरस्कार ग्रहण किया,,, साथ में हरिचंद्र प्रजापति, उपनिदेशक,  जुबेर अहमद, सहायक निदेशक व नरेश कुमार मीणा, आशा काचोलिया प्रधानाचार्य, छात्र अक्षय मीणा तथा छात्रा अक्षरा दाधीच उपस्थित रहे. इन विद्यालयों का चयन पेयजल व्यवस्था, शौचालय सुविधाएं, हाथ धोने की व्यवस्था, सौर ऊर्जा, आकर्षक विद्यालय परिसर जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं के आधार पर किया गया.


यह भी पढ़ें - राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकली तो BJP चित हो जाएगी- डोटासरा