Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस (Congress) की महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao Rally) में कांग्रेस के साथ-साथ निर्दलीय विधायकों को भी जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Congress की 'महंगाई हटाओ रैली' पर महामंथन खत्म, Amit Shah की रैली पर बरसे CM Gehlot


 


मुख्यमंत्री निवास पर सीएम गहलोत ने मंगलवार को अपने सलाहकारों की बैठक आयोजित की. इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind Singh Dotasra) को भी शामिल किया. बैठक में 6 सलाहकारों में से 5 सलाहकार ही मौजूद रहे.


यह भी पढे़ं- फोन टैपिंग मामले में CM गहलोत ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना


 


सीएम गहलोत ने अपने राजनीतिक सलाहकारों से कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने का प्रयास किया जाए. इस बैठक में सलाहकार कांग्रेस के विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, दानिश अबरार, डॉ. राजकुमार शर्मा निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, रामकेश मीणा शामिल हुए. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा बैठक में मौजूद नहीं थे.


संयम लोढ़ा ने दिया था विवादित बयान
उल्लेखनीय है कि संयम लोढ़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 2 दिन पहले ही कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद उनका विवाद पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में टिकट भांग खाकर दिए जाते हैं.