Congress की 'महंगाई हटाओ रैली' पर महामंथन खत्म, Amit Shah की रैली पर बरसे CM Gehlot
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1042749

Congress की 'महंगाई हटाओ रैली' पर महामंथन खत्म, Amit Shah की रैली पर बरसे CM Gehlot

मंत्रीपरिषद की बैठक में प्रभारी मंत्रियों से हाल ही में किए जिलों के दौरे का अपडेट भी लिया गया. 

 जिलों के दौरे का अपडेट भी लिया गया.

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में आज मंत्रीपरिषद की बैठक हुई. बैठक में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली महंगाई हटाओ रैली को लेकर कार्यायोजना को अंतिम रूप दिया गया.

मंत्रीपरिषद की बैठक में प्रभारी मंत्रियों से हाल ही में किए जिलों के दौरे का अपडेट भी लिया गया. बैठक में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः रामलाल शर्मा का कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप, कहा- प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में घुस भी नहीं पाएंगे

बैठक के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महारैली NDA पतन की शुरुआत होगी और कांग्रेस एक बार फिर 2023 में फतह हासिल करेगी. देश की जनता महंगाई से परेशान हो चुकी है.

वहीं, अमित शाह के दौरे को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह जी जयपुर आए थे और उन्होंने लोगों को गुमराह करने का काम किया, हर चीज में उन्होंने असत्य बोला. ये गृह मंत्री से उम्मीद नहीं करते हैं कि वो इस प्रकार से लोगों को भ्रमित करके जाएं यहां से, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति थी.

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली के लिए कमेटियां बनाई गई हैं. महेशी जोशी कंट्रोल रूम समिति संभालेंगे. टेंट, सजावट का जिम्मा खाचरियावास को मिला है जबकि प्रमोद जैन भाया मेहमानों के रुकने का इंतजाम देखेंगे.

 

Trending news