Alwar Rape Case: पुलिस रिक्रिएट कर रही थी घटना का सीन, मीडिया को देखकर चलती बनी
अलवर में मूक बधिर युवती से दरिंदगी मामले में पुलिस ने तिजारा फाटक पुलिया पर पुलिस और एफएसएल टीम की मौजूदगी में सीन रिक्रिएट किया.
Alwar: राजस्थान के अलवर में मूक बधिर युवती से दरिंदगी मामले में पुलिस ने तिजारा फाटक पुलिया पर पुलिस और एफएसएल टीम की मौजूदगी में सीन रिक्रिएट किया. यहां एक लोक परिवहन बस को लाया गया और साथ ही एक स्प्लेंडर बाइक चालक को जिसकी पीठ पर एक बैग लटका था जैसा कि जी राजस्थान न्यूज़ पर इस घटना का पहले ही खुलासा कर दिया गया था ठीक उसी तरह से आज 11 तारीख को हुई इस घटना का सीन दोहराया गया है. इस दौरान एक युवती के रूप में डमी को भी लाया गया था लेकिन मीडिया की भीड़ को देखते हुए सीन अधूरा छोड़ कर जाब्ता चलता बना.
यह भी पढ़ें - Alwar: राजऋषि महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा, टर्म टेस्ट में हुए बदलाव पर विरोध
इस पूरे घटनाक्रम पर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी जिसे जी मीडिया ने प्रमुखता से रखा था. हालांकि अभी पुलिस ने इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है. हो सकता है यह सीन रिक्रिएट अभी दोबारा करना पड़े. फिलहाल अभी तक पुलिस द्वारा जांच में इसे दुष्कर्म न मानते हुए दुर्घटना माना है जिसमें एक फूड सप्लाई करने वाली एजेंसी के राइडर जो उस समय एक बस से पीछे-पीछे आ रहा था और अचानक पुलिया पर बस ने एक सवारी को उतारने के लिए बस को रोका तो पीछे से आ रहे बाइक चालक का बलेन्स बिगड़ा और बाइक चालक ने बाइक को बस के लेफ्ट साइड से ओवरटेक किया जिससे वहां पैदल चल रही युवती को टक्कर मार दी और उसके बाद बाइक चालक फरार हो गया था. इस दुर्घटना में युवती के गुप्तांगों में चोट लगी जिससे वहां काफी खून बह गया था. बच्ची का इलाज जयपुर के जेके लोन अस्पताल में चल रहा है.
Report: Jugal Kishor Gandhi