Alwar: राजऋषि महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा, टर्म टेस्ट में हुए बदलाव पर विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1074994

Alwar: राजऋषि महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा, टर्म टेस्ट में हुए बदलाव पर विरोध

छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान बताया कि अलवर के राजऋषि महाविद्यालय को 2007 में ऑटोनोमस बॉडी घोषित किया गया था तब से टर्म टेस्ट के लिए पांच दिन पहले नोटिस आता था फिर टाइमटेबल आता था. 

छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

Alwar: अलवर के राजकीय राजऋषि महाविद्यालय में आज कॉलेज में सैकड़ो की संख्या छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा टर्म टेस्ट लेने में किए गए बदलाव किए हैं वह गलत है. साथ हीं, यहां कोरोना गाइडलाइंस की भी पालना नहीं की जा रही है. 

छात्रों ने अपने प्रदर्शन के दौरान बताया कि अलवर के राजऋषि महाविद्यालय को 2007 में ऑटोनोमस बॉडी घोषित किया गया था तब से टर्म टेस्ट के लिए पांच दिन पहले नोटिस आता था फिर टाइमटेबल आता था. 

इस बार छात्रों को पता ही नहीं चल पा रहा कि उनके टेस्ट कब है. पिछली बार जब कोरोना था तो छात्र घर से ही टेस्ट तैयार कर के लाते थे लेकिन, कॉलेज प्रबंधन कोरोना की तीसरी लहर में छात्रों को जबरन क्लास में टेस्ट करवा रहा है, जबकि क्लास की क्षमता से ज्यादा छात्र है. कक्षाओं में छात्रों को जमीन पर बैठना पड़ता है. ऐसे में इस तरह से लिए जा रहे टेस्ट का विरोध कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः 11 वर्षीय बालक का अगवा करते पकड़ा गया शख्स, मामला थाने में दर्ज

इस मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि जो प्रक्रिया टेस्ट की पहले थी, उसमें बदलाव किया गया है. पहले टेस्ट कोई ओर लेता था, पढ़ाई कोई कराता था, कॉपी कोई और चेक करता था, अब जो पढ़ाता है वहीं टेस्ट लेगा और वही नंबर देगा. इसमे यह छात्र हित में है फिर भी बात करते है क्या परेशानी है. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस जाब्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और छात्रों से वार्ता की. 

Reporter- Jugal Kishor Gandhi

Trending news