Jhunjhunu: झुंझुनूं की सिंघाना पुलिस ने मेघपुर पांथरोली शराब ठेके पर फायरिंग कर सेल्समैन की हत्या करने के मामले में फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. सिंघाना पुलिस द्वारा इससे पहले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरफ्तार आरोपी प्रदीप से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि मेघपुर पांथरोली सेल्समैन अरविंद यादव की हत्या और उसके भाई अश्विनीकुमार के साथ मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम संधिग्ध ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी.


ये भी पढ़ें- RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर जयपुर में शुरू हुआ आंदोलन


कॉन्स्टेबल अजय भालोठिया और सुरेंद्र काजला को सूचना मिली सूचना पर फरार आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी रणजीत विनोद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हरियाणा में उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. गौरतलब है कि 2 जनवरी की रात को पांथरोली निवासी रणजीत और विनोद ने अपने साथियों के साथ गाड़ियों में सवार होकर आये बदमाशों ने पचेरी थाना इलाके के मेघपुर पांथरोली शराब ठेके के सेल्समैन की अरविन्द पर फायरिंग कर हत्या कर दी थी.


Report-Sandeep Kedia