RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर जयपुर में शुरू हुआ आंदोलन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1096252

RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर जयपुर में शुरू हुआ आंदोलन

RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रदर्शन किया और RAS मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग की.

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया धरना.

Jaipur: RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों ने प्रदर्शन किया और RAS मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग की. गौरतलब है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान करते हुए उसका पूरा शेड्यूल (schedule) जारी कर दिया है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर राजस्थान पुलिस के साथ मीटिंग भी हो गई है. 

यह भी पढ़ें: RAS main exam 2021: आरएएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां जानिए पूरी डिटेल

25 और 26 फरवरी को आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा को स्थगित करने को लेकर जयपुर में स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार को परीक्षार्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इधर आंदोलन को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ने समर्थन दिया है. आंदोलन के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा. हालांकि आरपीएससी की ओर से परीक्षा की तिथियों को फाइनल किया जा चुका है. परीक्षार्थियों ने सिलेबस में बदलाव होने के चलते परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर विभिन्न तरीकों से परीक्षार्थी पहले भी आंदोलन कर चुके हैं. ऐसे में अब परीक्षा स्थगित नहीं होने की स्थिति में परीक्षार्थियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. 

ध्यान देने वाली बात है कि मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा. संभागीय स्तरीय मुख्यालयों पर ये परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:00 से 12:00 बजे तथा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाएगी. अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए समुचित उपाय किए जाएंगे. इससे पहले फुल कमीशन की बैठक में राठी ने कहा था कि आयोग की ओर से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही परीक्षाओं का आयोजन कराने का आयोग की और से यथासंभव प्रयास किया जाएगा. 

Trending news