Jyotish News : मार्च 2025 से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शनि समेत 3 ग्रह बना देंगे गोल्डन ईयर
Jyotish News : वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि साल 2025 मार्च में मीन राशि में एंट्री लेंगे . वहीं गुरु ग्रह भी कुछ समय बाद यानि की मई 2025 में मिथुन राशि में आ जाएंगे. वहीं राहु का कुंभ में और केतु का सिंह राशि में प्रवेश होगा और 2025 में तीन राशियों का गोल्डन टाइम शुरु हो जाएगा.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2025 में सूर्य, बुध,शुक्र,मंगल और चंद्रमा के साथ ही शनि और गुरु की चाल में हो रहा बदलाव तीन राशियों को भाग्यशाली बना देगा. इन तीन राशियों की हर इच्छा पूरी होगी और किस्मत चमक उठेगी.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि साल 2025 मार्च में मीन राशि में एंट्री लेंगे . वहीं गुरु ग्रह भी कुछ समय बाद यानि की मई 2025 में मिथुन राशि में आ जाएंगे. वहीं राहु का कुंभ में और केतु का सिंह राशि में प्रवेश होगा और 2025 में तीन राशियों का गोल्डन टाइम शुरु हो जाएगा. चलिए बताते हैं आपको इन लकी राशियों के बारे में. Jyotish News : मार्च 2025 से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शनि समेत 3 ग्रह बना देंगे गोल्डन ईयर
सिंह
धन भाव में गुरु की दृष्टि होने से आपको अच्छा धनलाभ होगा.
जिंदगी में खुशियां आएंगी और परिवार में रिश्ते मजबूत होंगे.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का शुभ फल भी मिल सकता है.
हालंकि करियर और बिजनेस में मार्च के बाद सावधान रहें.
कन्या
आपके बिजनेस की परेशानियों का अंत होगा और लाभ मिलेगा.
पैसों की किल्लत का समाधान हो जाएगा.
सरकारी नौकरी भी लग सकती है.
कोई पुरानी इच्छा पूरी होगी.
तुला
लंबे वक्त से किसी परेशानी से तनाव में हैं तो इस साल समस्या सुलझ जाएगी.
नौकरी से जुड़ी हर परेशानी का समाधान होगा.
हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और परिवार का साथ रहेगा.
लव लाइफ अच्छी रहेगी और भाग्य का साथ मिलेगा.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.