Singh Rashifal 2025 : सिंह राशि वालों के लिए आसान नहीं होगा साल 2025, कोई दे सकता है धोखा, इस उपाय से होगा समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504108

Singh Rashifal 2025 : सिंह राशि वालों के लिए आसान नहीं होगा साल 2025, कोई दे सकता है धोखा, इस उपाय से होगा समाधान

Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार सिंह राशि (Leo)के लोगों के लिए साल 2025 कई मौके लेकर आ रहा है. सिंह राशि के लिए साल 2025 जनवरी के मध्य से ही आपको करियर और शिक्षा के साथ ही आर्थिक मामलों में सफलता दिला सकता है. 

Singh Rashifal 2025 Leo Horoscope 2025 in Hindi Jyotish News jyotish upay

Singh Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार सिंह राशि (Leo)के जातकों को साल 2025 में सूर्य आराधना करनी चाहिए. सूर्य की कृपा से आपकी सभी परेशानियों का अंत होगा और खूब मान सम्मान मिलेगा. आर्थिक पक्ष भी हर परेशानी के बावजूद मजबूत रहेगा और सम्पन्नता बढ़ेगी.  

 

मेष राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025
वृश्चिक राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025
 

वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार सिंह राशि (Leo)के लोगों के लिए साल 2025 कई मौके लेकर आ रहा है. सिंह राशि के लिए साल 2025 जनवरी के मध्य से ही आपको करियर और शिक्षा के साथ ही आर्थिक मामलों में सफलता दिला सकता है. 

शनि की साढ़ेसाती
सिंह राशि के लोगों  पर शनि की साढ़ेसाती 13 जुलाई 2034 से शुरू होकर 29 जनवरी 2041 तक चलेगी. इस दौरान आप लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी और खासतौर पर शनि मंदिर में पूजा करके भी आप शनि देव की कृपा पा सकते हैं.

सुख समृद्धि
साल 2025 सिंह राशि वालों के लिए मेहनत के अनुसार फल नहीं देगा. ऐसे में अगर किसी प्रोपर्टी या गाड़ी की खरीद की योजना है. तो फिर सोच विचार कर ही आगे बढ़े. अगर पुरानी गाड़ी चल रही है तो नई पर निवेश ना करें. वहीं अगर बजट में सैकेंड हैंड गाड़ी ही हो तो फिर कुछ समय के लिए खरीद को टाल दें, नुकसान हो सकता है. बिल्कुल ऐसे ही किसी भी तरह के प्रोपर्टी में निवेश से पहले पूरी जांच पड़ताल करें.

घर परिवार 
राहु और केतु के प्रभाव से मई तक परिवार में लड़ाई झगड़े हो सकते हैं. लेकिन बुजुर्गों की सलाह और आपकी सूझबूझ से ये समय ज्यादा लंबा नहीं रहेगा. वहीं अगर बात गृहस्थ जीवन की करें तो यहां आपके व्यवहार पर सब निर्भर करेगा. रिश्तों को बांधे रखने में आपकी ही भूमिका होगा. कुछ भी बोलने से पहले 100 बार सोचें और उसके परिणाम पर भी गौर करें. हालांकि इंटरकास्ट मैरिज की सोच रहे हैं तो ये साल शुभ रह सकता है.

आर्थिक पक्ष
साल 2025 आपके लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आ रहा है. मई के बाद सैलरी में इजाफा हो सकता है. अब बचत भी कर पाएंगे. मई के मध्य में गुरु के प्रभाव से आर्थिक पक्ष और मजबूत होगा. हालांकि मार्च से लेकर मई के बीच का समय थोड़ी  परेशानी ला सकता है. राहु केतु और शनि धन भाव पर असर डाल सकते हैं, यानि की सिर्फ आपके कर्म ही आपको आर्थिक लाभ दिला  पाएंगे.
 

नौकरी

साल 2025 में मार्च तक प्रमोशन के अवसर हैं लेकिन इसके बाद परेशानियां बढ़ सकती है. काम पर फोकस रखें और बेकार की बातों पर समय खराब ना करें. साल 2025 में नौकरी में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी और स्थिरता रहेगी.

बिजनेस
साल 2025 में बिजनेस में बड़े निवेश से बचे नुकसान हो सकता है. किसी भी तरह के लेन देन में भी पूरी सावधानी बरतें तो बेहतर रहेगा. यानि की अपने बचत और खर्च दोनों में संतुलन बना कर रखें और खासतौर पर किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें.

शिक्षा
साल 2025 शिक्षा के लिए अच्छा रहेगा. उच्च शिक्षा की इच्छा है तो पूरी कर पाएंगे. बुध का गोचर होने से आपके शिक्षा  के स्तर में सुधार होगा और खासतौर पर कानून की शिक्षा लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए ये साल अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा. कुलमिलाकर शिक्षा के लिए ये साल अच्छा रहेगा.

सेहत
साल 2025 सेहत कि लिहाज से सही तो नहीं कहा जा सकता है. मार्च के अंत कर शनि के प्रभाव से आलस्य में रहेंगे. जोड़ों में दर्द हो सकता है. सेहत का खास ध्यान देने की जरूरत होगी. गुरु के प्रभाव से मई के मध्य में पेट से जुड़ी परेशानी होगी. लेकिन ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

Trending news