Saturn Transit 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार शनि ग्रह (Saturn) कर्म प्रधान है यानि की जातक को उसके कर्म के आधार पर ही शनिदेव फल देते हैं. शनि की दशाओं और महादशाओं में सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं. साल 2025 में शनि देव राशि परिवर्तन कर इन राशियों पर कृपा बरसाने वाले हैं. शनि कृपा से इन राशियों की दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होगी. 
 


मेष राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025
वृश्चिक राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष (Astrology) के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि देव (Saturn)और गुरु दोनों साथ मिलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मीन राशि में ये दोनों ही ग्रह 3 जून 2025 तक रहेंगे और जिससे कुछ राशियों पर साढ़ेसाती शुरू होगी तो कुछ की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी.



वृषभ
साल 2025 में शनि गोचर से आपको करियर और बिजनेस दोनों में तरक्की मिलेगी और पैत्तृक संपत्ति से फायदा मिलेगा.
लंबे समय से चली आ रही आपकी हर समस्या का समाधान हो जाएगा और कोई गुड न्यूज मिलेगी.
कानूनी मामलों में आपकी जीत होगी और घर में खुशियां लौट आएंगी.
जीवन में आगे बढ़ने के कई मौके शनिदेव आपके लिए ले कर आ रहे हैं.



कर्क
शनि का गोचर साल 2025 में आपको कार्यों में सफलता दिलाना शुरू कर देगा.
लाभ के कई अवसर हाथ लगेंगे और अगर आप नौकरीपेशा हैं तो फिर प्रमोशन पक्का है.
नए काम की शुरुआत में आ रही हर परेशानी का अंत होगा.
शनि की पनौती खत्म होने से आप ज्यादा उर्जावान और भाग्यशाली हो जाएंगे.


मकर


साल 2025 में शनि की साढ़ेसाती का अंत होगा और शनिकृपा से आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
सुख समृद्धि में वृद्धि होगी और धनलाभ के साथ ही सम्मान भी बढ़ेगा.
नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग के साथ साथ लंबी यात्रा के भी योग हैं.
शनि का गोचर आपको सभी कार्यों में सफलता दिलाने आ रहा है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )



साल 2025 की सबसे भाग्यशाली 4 राशियां, जिनके सारे सपने सच होने वाले हैं



7 नवंबर से शुक्र चमक कर देंगे पैसा, नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे इन राशियों के लोग