Astrology : वैदिक ज्योतिष में हर राशि की अपनी खूबियां और कमियां बतायी गयी है. आमतौर पर मनुष्य अपने कर्मों से अपना भाग्य बनाता है, लेकिन कुछ लोग जन्म से भाग्यशाली ही होते है. जिनकी कुंडली में उनकी राशि और ग्रह नक्षत्रों का साथ उन्हे भाग्य को बनाने में ज्यादा मदद करता है. ऐसी ही पांच राशियां हैं, जो कि कुबेर देव की प्रिय हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ
वृषभ राशि के लोग बहुत ईमानदार होते हैं. अपने काम को बहुत मेहनत और लगन से करने वाले इस राशि के लोग स्वाभाव में गंभीर और बुद्धिमान माने जाते हैं. इस राशि के जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और साथ ही कुबेर देव की कृपा मिलने से खासतौर पर 40 साल की आयु के बाद ये लोग वो मुकाम हासिल करते हैं जो ये पाना चाहते हैं. 40 साल की आयु के बाद इनका करियर उड़ान भरता है.


कर्क
हमेशा कुछ नया करने की चाह रखने वाले कर्क राशि के लोग बुद्धिमान तो होते ही हैं.साथ ही ये लोग जिद्दी भी होते हैं. अगर किसी काम को पूरा करने की ठान लें तो ये उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. कर्क राशि के लोगों में बजत करने का गुण जन्मजात होता है. ये काम से अच्छा कमाते हैं और बचा कर रखना भी जानते हैं. इसलिए धन कुबेर की इन लोगों पर कृपा रहती है.


तुला
अपनी कार्यकुशला, योग्यता और बुद्धिमानी के चलते अपनी अलग पहचान बनाने वाले तुला राशि के जातक बेहद मेहनती और ईमानदार होते हैं. इन जातकों के पास हमेशा खूब पैसा रहता है, ये लोग समाज में ऊंचा मुकान हासिल करते हैं और खूब धन कमाते हैं. धन कुबेर भी इन पर मेहरबान रहते हैं.


वृश्चिक
बेहत चतुर और वाचाल इस राशि के जातक जहां जाते हैं. अपनी छाप छोड़ते हैं. इनके अंदर जीतने का जस्बा बहुत ज्यादा होता है. इस वजह से ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. आमतौर पर इस राशि के लोग पैदा ही समृद्ध परिवार में होते हैं और धन भी खूब कमाते हैं.


मकर
कड़ी मेहनत करने वाले मकर राशि के जातक, मेहनत के बल पर आगे बढ़ते है. ये रफ्तार धीमी हो सकती है लेकिन धीरे धीरे ये कामियाबी हासिल करते हैं. कार्यक्षेत्र और समाज में इस राशि के लोगों की इज्जत होती हैं और सादा जीवन जीने वाले इस राशि के लोगों के पास तगड़ा बैंक बैलेंस भी रहता है.लेकिन वो इसे दिखाते नहीं है.



(Disclaimer:दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)