Alwar: राजस्थान के अलवर नगर परिषद पूर्व सभापति बीना गुप्ता और एक अन्य कांग्रेसी नेता का कथित ऑडियो बम वायरल होने के बाद भूचाल सा आ गया है. दरअसल पूर्व सभापति और उसके बेटे को एसीबी ने 80 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. जिसे पूर्व सभापति ने साजिश करार दिया था. उन्होंने कहा था, सब सामने आ जायेगा. करीब 28 दिन जेल में बिताने के बाद सभापति बीना गुप्ता और कांग्रेस नेता हिमांशु शर्मा का एक ऑडियो सामने आया है. जिसमें किस तरह रिश्वत का खेल चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : सचिन पायलट ने बांधा 51 मीटर लंबा साफा, हंसते-हंसते बना दिया रिकॉर्ड


Viral Audio 


पूर्व सभापति : वो कह रहे हैं, कि ठेले वालों के पैसे हिमांशु ले गया.
कांग्रेस नेता : झूठ बोलता है ये.
पूर्व सभापति : वो ठेले वाले कह रहे हैं. मैंने बोल दिया तीनों चारों ठेले वालों को मेरे पास लेकर आ. मेरा नाम क्यों लगा रहे हैं बिना बात. मैंने भेजा नहीं. लेना नहीं देना नहीं.
कांग्रेस नेता : ये वहां क्या लेने गया था.
पूर्व सभापति : बोल रहे हैं चेयरमैन के पैसे भी ले गया और हिमांशु खुद के भी ले गया.
कांग्रेस नेता : कौन से चेयरमैन के ले गया और कौन से हिमांशु के ले गया. कौन से बंट रहे हैं यहां पैसे. कौन से बंट रहे हैं. कमिश्नर के अलग हैं. भंवर साहब के अलग हैं. क्या नाटक कर रखा है इसने ये.
पूर्व सभापति : ठेले वालों से पूछें ये बकवास क्यों करते हैं ?
कांग्रेस नेता: ये क्या अपनी ऐसी तैसी कराने गया था. किसने भेजा था.
पूर्व सभापति : इनका काम है. कमिश्नर ने भेजा था. यही काम है इनका.
कांग्रेस नेता : पैसे भी लेकर आ गया. ठेली भी ले आया.
पूर्व सभापति : मैंने बोला है, सबको लेकर आओ, ठेली भी हटाओ.
कांग्रेस नेता : आप मेरे से पहले ही कह देती ना कि,आग लग रही है. मेरे 10-20 हजार रुपए आ गए तो. मुझे पहले ही कह देती. मुझे मालूम था. मुझे कह रखा था कि 10-20 हजार रुपए भी दे देतो.
पूर्व सभापति : आप कमाल की बात करते हो.
कांग्रेस नेता : मैं बेवकूफ नहीं हूं. खूब समझता हूं मैं. पहले छोले भटूरे वाले को बंद किया. फिर दूसरा. मुझे पता था. अब इसका नंबर आ रहा है. आप मुझसे बोल देती जरूरत थी तो.
पूर्व सभापति : मेरा कोई लेना नहीं देना नहीं.
कांग्रेस नेता : मेरी क्यों बेइज्जती कर रही हो. वो मेरे चेले हैं. आज से नहीं सालों से. नगर परिषद तो आज है कल ना. वो मेरे पुराने चेले हैं. पैसे चाहिए थे तो, मुझे कह देती.
कांग्रेस नेता : अरे पैसे भी लेकर रख लिए. मुझे से एक भी छोरा झूठ नहीं बोलता है. कहा कि पैसे दो. अब सभापति ने खुद ने मंगाए हैं.
पूर्व सभापति : आपसे पैसे मांगे क्या मैंने. चेयरमैन बनी तो आपके लगवाऐ क्या. इस तरह की बातें कैसे करते हो आप.
कांग्रेस नेता : चेयरमैन के मैं खा गया पैसे.
पूर्व सभापति : मैंने नहीं कहा आप खा गए. मेरा तो एक भी काम नहीं हा रहा. मैंने तो आपके हाथ में दिए ढाई करोड़ रुपए.
कांग्रेस नेता : हां तो ढाई करोड़ रुपए दिए तो सीट नहीं ली.
पूर्व सभापति : मैं 5-10 हजार रुपए खाऊंगी क्या, आप बकवास करते हो फिजूल की.
कांग्रेस नेता : बकवास तुम कर रही हो.
पूर्व सभापति : मैं 5 से 10 हजार रुपए खाऊंगी क्या, जब ढाई करोड़ रुपए तुम्हारे हा में सौंप दिए. आप ज्यादा बोल रहे हैं. शर्म नहीं आती है मुझ पर 5 से 10 हजार रुपए के आरोप लगा रहे हो.


यहां भी पढ़ें Corona से मौत के असली आंकड़ें आएंगे सामने, गहलोत सरकार करा रही ऑडिट


बीना गुप्ता और कांग्रेस नेता हिमांशु शर्मा के ऑडियो के वायरल होने के बाद अब राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि रिश्वत मामले में जेल जाने के बाद बीना गुप्ता को स्वायत शासन विभाग ने निलंबित कर दिया था. वही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी अलवर ने भी बीना गुप्ता को छह साल के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. हालांकि इस ऑडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता पर क्या कार्रवाई होगी ये अब देखने वाली बात होगी.