सचिन पायलट ने बांधा 51 मीटर लंबा साफा, हंसते-हंसते बना दिया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056572

सचिन पायलट ने बांधा 51 मीटर लंबा साफा, हंसते-हंसते बना दिया रिकॉर्ड

अपने टोंक दौरे के दौरान सचिन पायलट ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान घास सरपंच ने सचिन पायलट का अबतक का सबसे बड़ा स्वागत करते हुए 51 मीटर का साफा पहनाया.

सचिन पायलट को 51 मीटर का साफा बांधा गया

Tonk : सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने टोंक में दौरे के दौरान पंचायतों में जाकर ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं से उनकी समस्याएं सुनी और विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान सचिन पायलट को 51 मीटर का साफा बांधा गया (Tie a 51 meter safa). घास सरपंच ने अब तक का सबसे बड़ा 51 मीटर का साफा पायलट को पहना कर इतिहास रच दिया.

यहां भी पढ़ें : Corona से मौत के असली आंकड़ें आएंगे सामने, गहलोत सरकार करा रही ऑडिट

51 मीटर के इस साफे को बांधने में दो मिनट लगे. आपको बता दें कि साफा बांधने की स्पीड को लेकर देशभर में पायलट जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वो भी साफा बांधते-बाधंते थक गए. हालांकि हंसते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पूरा साफा बांधा और ग्रामीणों का आभार जताया. आपको बता दें की इससे पहले पायलट 20 सैकेंड में साफा बांधते नजर आ चुके हैं और ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.

यहां भी पढ़ें : पत्रकारों को घर दिलाएंगी गहलोत सरकार ! जानें क्या है प्लान

सचिन पायलट ने टोंक में अपने दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. पायलट ने टोंक विधानसभा की ग्राम पंचायत चन्दलाई के गांव रूस्तमगंज, ग्राम पंचायत लवादर, ग्राम पंचायत घांस, ग्राम पंचायत  काबरा के झालरा गांव के साथ ही ग्राम पंचायत सोनवा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत. इसके बाद सचिन पायलट वैश्य समाज के सम्मेलन में शिरकत करने भी पहुंचे. पायलट ने ग्राम पंचायत लवादर के गुलाबपुरा गांव (Gulabpura Village )में 10 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित सी.सी. सड़क और लवादर गांव में 20 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया.

Report : Purushottam Joshi

Trending news