Reet Paper Leak Case: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में हमेशा अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक और बड़ा बयान दिया है. जिससे राजनैतिक हलकों में भूचाल आ गया है.  उन्होंने कहा है कि रीट मामला बड़ा संवेदनशील मामला है. यह 26 लाख युवाओं से जुड़ा हुआ मामला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: Video: Hijab controversy पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं आईं सामने, बुर्का को लेकर दिया ये तर्क


यदि इस मामले में कोई भी बड़ा आदमी शामिल है या फिर दोषी है तो उसे जेल जाना ही चाहिए. ​चाहे वो फिर कोई मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस या फिर मुख्यमंत्री भी दोषी क्यों ना हो. ये सिस्टम बंद होना चाहिए. मंत्री गुढ़ा, गुढ़ागौड़जी कस्बे में गौरव सैनिक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने आए थे. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुढ़ा ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि एसओजी इस मामले में अच्छा काम कर रही है. लगातार आरोपी पकड़े जा रहे है और जेल भी जा रहे है. लेकिन इस मामले में दोषी हर व्यक्ति को जेल जाना चाहिए.


यहां भी पढ़ें: पूर्व पार्षद की बहू ने खुद रची ये साजिश, पुलिस को देखते ही रोकर बताई आपबीती


मंत्री गुढ़ा ने साफ किया कि कमिश्नर और उनके बीच की जो बातचीत का आडियो वायरल हुआ है. उसका सच ये है कि पुलिस मेरे बंगले से धरने पर बैठे लोगों को हटाना चाह रही थी. जिसमें सिंगनौर की मनीष देवी भी शामिल थी. लेकिन मैंने कमिश्नर को इन्हें ना हटाने की बात कही. गुढ़ा ने कमिश्नर से कहा था कि ये उनके इलाके का मामला है. ऐसा करते है. तो वो उनके लिए सही नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि महिला को सहायता दिलाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे है. पांच लाख रूपए सरकार से मंजूर करवाए जा रहे है. दो लाख रूपए उस ठेकेदार से दिलवाए जा रहे है. जहां पर मनीष का पति काम करता था. वहीं उन्होंने डीजीपी से बात करके उसके पति वाले हादसे की फाइल भी फिर से खुलवाई है और जांच करवा रहे है.


रिपोर्टर- संदीप केड़िया