Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कांग्रेस की एक और योजना का नाम बदल दिया है. प्रदेश सरकार बदलने के बाद पिछले सरकार की योजनाओं को बदलने व योजनाओं के नाम बदलने का दौर टी से शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग में बच्चों की पोषण के लिए चल रही मिड डे मील द्वारा संचालित बाल गोपाल योजना का सरकार ने नाम बदल दिया है. बाल गोपाल योजना का नाम बदलते हुए सरकार ने पन्नाधाय बाल गोपाल योजना कर दिया है. यानी कि 'बाल गोपाल योजना' अब 'पन्नाधाय बाल गोपाल योजना' के नाम से जानी जायगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Kanhaiyalal Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी को जमानत मिलने के बाद मंत्री बेढम का बड़ा बयान, बोले- कहां कमी...'

बाल गोपाल योजना को अब पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के नाम से जाना जाएगा
मिड डे मील के कमिश्नर विश्व मोहन शर्मा ने जारी किया आदेश में कहा है कि पूर्व में संचालित बाल गोपाल योजना को अब पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के नाम से जाना जाएगा. अब सरकार जल्दी इस पन्नाधाय योजना के तहत बच्चों को मिलने वाले पोषण में भी. बदलाव करने वाली है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिनों पहले संकेत दिए हैं कि बच्चों को मिलने वाले पाउडर के दूध को बदलकर अब मोटा अनाज यानी मिलेट्स शुरू किए जाएंगे, जिससे बच्चे उसे आसानी ग्रहण भी कर सकेंगे और उनको प्रॉपर पोषण मिल पाएगा. ऐसे में अब उम्मीद है कि सरकार योजना का नाम बदलने के साथ-साथ मिलने वाले कंटेंट को भी जल्द परिवर्तित करेगी.


ये भी पढ़ें- Ajmer News: अजमेर के CUR में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में राज्यपाल बागड़े ने की शिरकत, कहा- शिक्षा स्वस्थ समाज की...'

कांग्रेस की 'बाल गोपाल योजना'
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना राजस्थान सरकार की एक प्रमुख योजना थी, जो कांग्रेस सरकार लाइ थी. इस योजना का उद्देश्य राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के रूप में दूध उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को दूध प्रदान किया जा रहा था. योजना का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाना है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!