CM गहलोत की घोषणा के बाद खुशी से झूमे किसान, इन क्षेत्रों को मिली सिंचाई की सौगात
गुरुवार का दिन नोहर व भादरा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक व खुशियां रहा. नोहर भादरा क्षेत्र के सिंचाई से वंचित गांवों को सिंचाई से जोड़ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में पूरक बजट में घोषणा की.
Jaipur: गुरुवार का दिन नोहर व भादरा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक व खुशियां रहा. नोहर भादरा क्षेत्र के सिंचाई से वंचित गांवों को सिंचाई से जोड़ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में पूरक बजट में घोषणा की.
यह भी पढ़ें-देश की सबसे खूबसूरत IAS की लिस्ट में शामिल है टीना डाबी, देखें Photos
मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद नोहर भादरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में खुशी की लहर छा गई. ग्रामीणों ने जमकर खुशियां मनाई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उक्त घोषणा किए जाने के बाद किसान खुशी से झूम उठे. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पूरक बजट में नोहर के 14 भादरा के 14 व तारानगर के 2 गांव को कमांड एरिया घोषित करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान करने की घोषणा की.
विदित रहे कि नोहर ,भादरा तारानगर क्षेत्र के 30 गांव कई दशकों से सिंचाई से वंचित है। इन गांव की आस-पास नहर तो गुजरती है. मगर इन गांव के किसान सिंचाई से वंचित है क्षेत्र के किसान करीब तीन दशक से सिंचाई से वंचित गांव को सिंचाई से जोडऩे की मांग कर रहे हैं. नोहर भादरा क्षेत्र के गांव सिंचाई से जुड़ने के बाद इन गांवों की तकदीर व तस्वीर बदलेगी.
किसानों को सिंचाई पानी मिलने से उनकी आय बढ़ेगी वह क्षेत्र में खुशहाली आएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत बजट में सिंचाई से वंचित गांवों को सिंचाई से जोड़ने के लिये 302 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत इन गांवों को सिंचाई से जोड़ने के लिये 200 क्यूसैक पानी की आवश्यकता बताई गई थी. मुख्यमंत्री द्वारा घोषित किये गये 100 करोड़ के बजट में भविष्य में नहरों का निर्माण होगा.
नोहर क्षेत्र के सिंचाई से वंचित गांवों को साहवा लिफ्ट से सिंचाई पानी मिल सकेगा. नोहर, भादरा क्षेत्र का 40 हजार हैक्टेयर एरिया जो कई दशकों से अनकमाण्ड था, वो अब कमाण्ड होगा. जिन बारानी खेतो में फसले नही होती थी, जो खेत मात्र बारिश पर निर्भर रहते थे. उन खेतों में अब सिंचाई पानी मिल सकेगा. आस-पास नहर होने के बाद अपने खेतों में पानी नहीं लगने से किसान मन मसोह कर जाते थे. अब किसानों के दिन फिरेंगे, आय दुगूनी होगी.
मुख्यमंत्री का जताया आभार
विधायक अमित चाचाण ने सिंचाई से वंचित गांवों को कमाण्ड एरिया घोषित करने व 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की दशकों से चली आरही मांग पूरी हुई हैं। उन्होंने इस मांग को कई बार विधानसभा में उठाया व मुख्यमंत्री से मिलकर भी अवगत कराया। चाचाण ने बताया कि सिंचाई से वंचित गांवों को सिंचाई सुविधा मिलने से इलाके के किसानों की तकदीर व तस्वीर बदलेगी.
किसानों का संघर्ष लाया रंग
भादरा विधायक बलवान पूनिया ने सिंचाई से वंचित गांवों को कमाण्ड एरिया घोषित करने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि किसानों ने इस मांग को लेकर लम्बी लड़ाई लड़ी हैं. किसानों के संघर्ष के कारण वे विधानसभा में पहुंचे. उन्होंने विधानसभा में इस मांग को मुखर किया, विधायक बलवान पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों की ज्वलंत समस्या को गंभीरता से समझा. सिंचाई से वंचित गांवों में सिंचाई पानी मिलने से खुशहाली आयेगी.
किसानों संघर्ष की हुई जीत
नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल ने बताया कि किसानों ने इस मांग को लेकर लम्बी लड़ाई लड़ी हैं। लम्बे समय तक अलग-अलग चरणों में आन्दोलन हुये। ढि़ल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित नोहर विधायक अमित चाचाण, भादरा विधायक बलवान पूनिया का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि किसानों के बारानी खेतो में अब फसलें लहरायेगी.
यह भी पढ़ें-सदन में CM Gehlot का बड़ा बयान, रीट BJP के कार्यकाल में हुई, हमारी सरकार ने एक्शन लिया
खुशी की लहर छाई
असिंचित क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष महंत गोपालनाथ ने बताया कि समिति द्वारा इस मांग को लेकर समय-समय पर लम्बे आन्दोलन किये गये, गिरफ्तारिया दी गई.उन्होंने नोहर विधायक अमित चाचाण व भादरा विधायक बलवान पूनिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों विधायकों मुखर तरीके से उक्त मांग को सरकार के समक्ष रखा.