Money Plant Vastu Tips: घर की वो दिशा, जिसमें मनी प्लांट लगाने से मां लक्ष्मी होती हैं बेहद प्रसन्न? परिवार पर कर देतीं सुख-समृद्धि की बारिश
Advertisement
trendingNow12504051

Money Plant Vastu Tips: घर की वो दिशा, जिसमें मनी प्लांट लगाने से मां लक्ष्मी होती हैं बेहद प्रसन्न? परिवार पर कर देतीं सुख-समृद्धि की बारिश

Money Plant Vastu Tips in Hindi: क्या आप जानते हैं कि घर में एक दिशा ऐसी भी होती है, जिसमें मनी प्लांट लगाने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न हो जाती हैं और वे जातक पर भर- भरकर धन समृद्धि की बारिश करती हैं. 

 

Money Plant Vastu Tips: घर की वो दिशा, जिसमें मनी प्लांट लगाने से मां लक्ष्मी होती हैं बेहद प्रसन्न? परिवार पर कर देतीं सुख-समृद्धि की बारिश

Money Plant Lagane ki Sahi Disha: हरियाली के लिए घर में पौधे लगाना बेहतर माना जाता है. इन पौधो में भी अगर बात मनी प्लांट की हो तो फिर उसकी महत्ता और बढ़ जाती है. कहते हैं कि घर में मनी प्लांट लगाने से परिवार का सौभाग्य बढ़ जाता है और सुख-समृद्धि अपने आप घर की ओर खिंचे चले आने लगते हैं. वास्तुविदों का कहना है कि केवल मनी प्लांट लगाना ही काफी नहीं होता, उसे सही दिशा में लगाना भी जरूरी होता है. अगर हम इस पौधे को लगाने में उचित दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं तो कई समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. आइए आज आपको इस बारे में विस्तार से बता देते हैं.  

मनी प्लांट को घर में कैसे लगाएं? 

मनी प्लांट को कभी भी सीधी धूप में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से वह सूख सकता है. 

हर 4 महीने में मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करके उसमें खाद डालनी चाहिए, जिससे वह हरा भरा बना रहे.

अगर मनी प्लांट की पत्तियां अगर सूखी नजर आएं या पीली पड़ जाएं तो उन्हें तुरंत हाथों से हटा देना चाहिए. 

किसी भी स्थिति में मनी प्लांट का इस्तेमाल घर के बाहर खिड़कियों पर सजावट के लिए नहीं करना चाहिए. 

मनी प्लांट को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम में लगाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से अशुभ प्रभाव मिलते हैं. 

घर में मनी प्लांट लगाने के फायदे

घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से अनेक फायदे माने जाते हैं. कहते हैं कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा लगाया जाता है, वहां पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. इस पौधे को इको फ्रेंडली माना जाता है. मनी प्लांट न केवल घर के वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड, ज़ाइलीन, फ़ॉर्मल्डिहाइड और बेंज़ीन जैसे प्रदूषक तत्वों को हटाने में भी मदद करता है. यही नहीं, वास्तु के मुताबिक, घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से घर में धन-समृद्धि का का दौर शुरू हो जाता है और परिवार तरक्की करता है. 

किस दिशा में लगाएं मनी प्लांट?

लोग अक्सर मनी प्लांट को कहीं भी लगा देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा करना अनुचित माना गया है. अगर आप इस पौधे की चमत्कारिक शक्तियों का लाभ लेना चाहते हैं तो इसे सही दिशा में लगाना ही उचित माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट लगाने की सर्वोत्तम दिशा दक्षिण पूर्व दिशा होती है. इस दिशा को अग्निकोण कहा जाता है और यह बहुत शुभ मानी जाती है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से परिवार पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बरसता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news