Jaipur: राजस्थान में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट Omicron के केस लगातार बढ़ रहे हैं. आज राज्य में 21 ओमिक्रोन के नए केस दर्ज किए गए है. NIV पूने से ये सूचना प्राप्त हुई है. इनमें से जयपुर (Jaipur News) के 11, अजमेर के 6, उदयपुर के 3 और महाराष्ट्र का 1 रोगी शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- REET भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग, इस बार बेरोजगारों का प्रदर्शन सबसे अलग


इनमें से 5 व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटे है, 3 व्यक्ति विदेश यात्रियों के संपर्क में आये थे, और 3 व्यक्ति पूर्व में पाए गए ओमिक्रोन पॉजिटिव के कोन्टेक्ट में थे. राजस्थान (Rajasthan News) में अब तक 43 व्यक्ति ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए जा चुके है. इसमें से जयपुर के 28, सीकर के 4, अजमेर के 7, उदयपुर के 3 तथा महाराष्ट्र का 1 व्यक्ति ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए गए.


यह भी पढ़ें- जयपुर एयर इंटेलिजेंस विंग का बड़ा एक्शन, 25 लाख का सोना पकड़ा


संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही कोरोना को लेकर सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है कि वे मास्क नहीं पहनने, नाइट कर्फ्यू की पालना नहीं करने वालों पर तीन-चार दिन की चेतावनी देने के बाद सख्ती करना शुरू कर दें. कयास लगाए जा रहे कि नए साल के जश्न पर सरकार कई तरह की रोक लग सकती है. इसके साथ ही शादी और अन्य आयोजनों में लोगों की संख्या एक बार फिर सीमित करने पर भी विचार हो सकता है.