कस्टम विभाग ने हवाई मार्ग से तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ रखी है. नव वर्ष से पहले अरब देशों से आने वाले यात्रियों पर कस्टम विभाग पैनी नजर रख रहा है. आज कस्टम विभाग ने फिर एयर अरबिया की फ्लाइट से आने वाले एक यात्री से करीब 25 लाख रुपए का सोना पकड़ा है.
Trending Photos
Jaipur: कस्टम विभाग ने हवाई मार्ग से तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ रखी है. नव वर्ष से पहले अरब देशों से आने वाले यात्रियों पर कस्टम विभाग पैनी नजर रख रहा है. आज कस्टम विभाग ने फिर एयर अरबिया की फ्लाइट से आने वाले एक यात्री से करीब 25 लाख रुपए का सोना पकड़ा है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सुबह शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9 435 से पहुंचे एक यात्री को रोका. इस यात्री के एक्स-रे मशीन में उसके चेक-इन बैगेज की जांच की, जांच में फेस शेवर मशीन (ट्रिमर) के अंदर कुछ वस्तुओं की गहरी छवियां देखी गईं, जो सोने आदि जैसी कुछ भारी कीमती धातु को छिपाने का संकेत दे रही थी.
अधिकारियों द्वारा यात्री से इस बारें में पूछताछ करने पर, यात्री ने किसी भी संदिग्ध वस्तू का साथ होने से साफ इनकार कर दिया लेकिन जब एक्स-रे मशीन के स्कैन करने के बाद कटर मशीनों से ट्रिमर मशीनों को काटा गया और उसमें से 491 ग्राम सोना (Gold Smuggling) पकड़ा तो यात्री इस तस्करी के सोने का कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका. यात्री ने सोने की तस्करी करने के लिए फेस शेवर मशीन के अंदर बैट्री की जगह सोने के बिस्किट छुपा रखे थे. सोने के इन बिस्किट पर कई परतों की ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट द्वारा विधिवत पैक की गई थी. पूरी जांच करने पर कस्टम विभाग को ट्रिमर मशीनों के अंदर से 99.99% शुद्धता के चार ठोस बिस्कुट छिपे हुए पाए गए. जबकि एक 99.99% की शुद्धता का एक छोटा सोने का बिस्किट यात्री के सामान के अंदर मिला. सभी सोने के बिस्किट ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट में अलग से पैक किया गया. तस्करी के सोने कुल वजन 491.00 ग्राम, जिसका मूल्य करीब 25 लाख बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan में जनवरी के पहले सप्ताह में सर्दी दिखाएगी कड़े तेवर, बारिश की भी संभावना
इसी बीस दिसंबर को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयर अरबिया की फ्लाइट से आने वाले यात्री से दो सूटकेस, पहियों में से काटकर 343 ग्राम वजन का तस्करी का सोना पकड़ा था, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 17 लाख रुपए से ज्यादा कीमत आंकी गई है. जबकि 13 दिसंबर को एयर अरबिया की फ्लाइट से शारजहां से आए यात्री से मसाले के बिस्किट से कस्टम विभाग ने दस लाख का सोना पकड़ा था. दस लाख रुपए की तस्करी का ये सोना कस्टम अधिकारियों ने काली मिर्च के दो पैकेट के अंदर से बाहर निकाला था. प्लास्टिक की थैलियों में ब्लू कार्बन पेपर के अंदर सोना भर रखा था.
वहीं, 19 दिसंबर को कस्टम विभाग ने शारजहां से आने वाली एक विदेशी महिला यात्री से 15 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है. ड्रग की ये खेप महिला तस्कर ने सूटकेस के अंदर छुपाकर रखी थी. कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर बड़ी मशक्कत कर कटर मशीन से यात्री के बैग को काटकर 15 करोड़ रुपए की ड्रग की खेप को जब्त किया. फिलहाल कस्टम विभाग ने आरोपी यात्री से सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को बरामद कर जब्त किया है. कस्टम अधिकारी आरोपी यात्री से सोने की तस्करी के मामले में एयरपोर्ट परिसर में ही पूछताछ कर रहे हैं.