Pratap SIngh Khachariyawas : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत माह जनवरी के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 10 फरवरी तक बढ़ा दी गयी है. लेकिन कल से राशन डीलर्स सामूहिक अवकाश पर हैं. ऐसे में इस अवधि का क्या फायदा होगा. प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सभी जिला रसद अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनवरी माह के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि 10 फरवरी तक बढाने के निर्देश दिये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह दिसम्बर, 2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न के वितरण की अवधि भी 10 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दी गयी है. दिसम्बर और जनवरी माह में राशन के गेहूं से वंचित रहे लोग अब गेहूं 10 फरवरी तक उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त कर सकते हैं. खाचरियावास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत माह जनवरी और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह दिसम्बर, 2022 के पेटे आवंटित खाद्यान्न का वितरण 31 जनवरी तक किया जाना था.


विभाग के संज्ञान में आया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत माह जनवरी के पेटे आवंटित मात्रा का 96 प्रतिशत और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह दिसम्बर, 2022 के पेटे आवंटित मात्रा का 93 प्रतिशत वितरण ही किया गया है. खाचरियावास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 11 लाख से अधिक नये लाभार्थियों के नाम जोड़े गये हैं उन्हें भी इन दोनों योजनाओं के पेटे आवंटित खाद्यान्न का लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें..


गहलोत समर्थक विधायक ने ही अब खोला मोर्चा, कहा- आर-पार की होगी लड़ाई, याद दिला देंगे छठी का दूध


पूनिया-किरोड़ी की अदावत के बीच PM मोदी का जलवा देखने जुटेंगे हजारों लोग!