Chomu: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में माफिया गिरोह (Mafia gang) सक्रिय हो गया है. तो वहीं, पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भी पुलिस थानों में लोगों की मौत हो रही है. इस पूरे मामले पर बीजेपी (BJP) ने सवाल खड़े कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- Gold-Silver Rates Today: सोना मंदा, चांदी में उछाल जारी, जानें क्या हैं आज के भाव


रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा है कि पुलिस कस्टडी में आरोपी को प्रताड़ित किया जाता है और उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद संबंधित एसएचओ (SHO) को निलंबित करके थाने के स्टाफ को लाइन भेज दिया जाता है, और फिर मामले पर इतिश्री कर ली जाती है.


यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: आने वाले 1 सप्ताह तक होगी झमाझम बारिश, जारी हुई चेतावनी


रामलाल शर्मा ने कहा है कि इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश (Rajasthan) में माफिया गिरोह सक्रिय हो गया है. उन्होंने ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.