रीट परीक्षा को लेकर भाजपा का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 5000 पद कम करके सरकार ने धोखा किया..
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2022) को लेकर हर दिन राजस्थान में सीन बदल रहा है, कल जयपुर में बेरोजगारों के हल्ला बोल के बाद अब इस मामले में गहलोत सरकार पर भाजपा MLA राम लाल शर्मा ने बयान देकर एक नया मोड़ दे दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 हजार पदों में कमी की है. ये धोखा है. भाजपा 32 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती करने की मांग करती है.
MLA Ramlal Sharma big statement regarding reet exam: प्रदेश में रीट परीक्षा के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 5 हजार पद कम करने के मामले को लेकर जहां बेरोजगार युवाओं ने नाराजगी जता रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी 32 हजार पदों पर भर्ती करने की मांग की जा रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने सरकार को आड़े हाथ लिया है, बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस की सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया है. रोजगार देने के नाम पर सरकार ने धोखा किया है.
ये भी पढ़ें- REET 2023 Exam Date out: रीट की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा
32 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती करने की मांग
बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर सरकार ने धोखा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं हुईं हैं. उन सब परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. बेरोजगार युवाओं के साथ हर कदम पर सरकार ने धोखा करने का काम किया है. रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने रीट भर्ती परीक्षा के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों पर 32 हजार पद भरने की घोषणा की थी, अब सरकार ने 5 हजार पदों में कमी की है. भाजपा 32 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती करने की मांग करती है.