Sarkari Naukri in Rajasthan:   3500 से अधिक कॉन्स्टेबल के पदों पर राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट (सामान्य / चालक / बैण्ड / घुड़सवार / श्वानदल / पुलिस दूरसंचार) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 3 अगस्त 2023 को जारी हुआ. इन पदों के लिए आवेदन 7 यानी आज से 27 अगस्त तक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.  3 हजार 578 पदों पर भर्ती राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में पुलिस कॉन्स्टेबल की, की जाएगी.


उम्मीदवार को हर महीने 20,800 से 65,900 रुपए तक सैलरी भर्ती में सिलेक्ट होने पर दी जाएगी. कॉन्स्टेबल की भर्ती में रिटर्न टेस्ट से पहले फिजिकल होगा. रिटर्न का आयोजन फिजिकल के बाद होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी.



12th पास उम्मीदवार आवेदन राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 3500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं 10वीं पास योग्यता RAC और MBC बटालियन (बैंड सहित ) में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए निर्धारित है. वहीं फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल के लिए जरूरी है.एक साल पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास जरूरी है.


पुरुष उम्मीदवार के लिए लंबाई- 168 सेमी 


सीना फुलाकर 86 सेमी


सीना कम से कम बिना फुलाए – 81 सेमी. 


महिला उम्मीदवार के लिए वजन कम से कम 47.5 किग्रा


लंबाई 152 सेमी



ये है फीस 


सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को -600 रुपए 


अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगज- 400 रुपए फीस


आयू सीमा- 18 साल और अधिकतम 24 साल


ऐसे करें अप्लाई-



ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.


रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.


पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.


लॉग इन करें और फीस जमा करा दें.


पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 का फॉर्म भर दें.


डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें.


ये भी पढ़ें-


बस ये 4 उपाय घुटने का दर्द हो जाएगा छूमंतर


10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका,  30 हजार से ज्यादा पद पर निकली बंपर भर्ती


Amazon Sale 2023: 15 हजार से कम के स्मार्टफोन पर हैं खास ऑफर्स, सेल के बस 3 दिन


देसी नुस्खा: कड़ी पत्ता गला देगा पेट की सारी चर्बी, जानिए कैसे