अवैध बूस्टर्स के लिए फिर चलेगा जयपुर में अभियान, पानी की चोरी पर लगेगी लगाम
जयपुर में अवैध बूस्टर्स लगाकर लोग दूसरे के हिस्से का पानी धड़ल्ले से खींच रहे है, इसके लिए अब जलदाय विभाग बूस्टर्स अभियान चलाएगा.
Jaipur: जयपुर में अवैध बूस्टर्स लगाकर लोग दूसरे के हिस्से का पानी धड़ल्ले से खींच रहे है, इसके लिए अब जलदाय विभाग बूस्टर्स अभियान चलाएगा.अवैध बूस्टरों के कारण पाइपलाइनों के टेल एंड पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है.पानी की बढ़ती चोरी को रोकने के लिए जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने फिर से बूस्टर्स अभियान चलाने के निर्देश दिए है.
यह भी पढ़ें- प्यार के लिए दोस्त के साथ कर डाला खौफनाक कांड, प्रेमिका को लिखा- मैं हाथ पैर नहीं तोड़ता, जिंदा जला देता हूं
पिंकसिटी में शहर के बीचों बीच ऐसे इलाके है. जहां लोग एक दूसरे की प्यास छीन रहे है. शहर में पिछली गर्मियों की तुलना में अबकी बार पानी की डिमांड बढ़ी है. लोग बूस्टर लगाकर पानी की चोरी कर रहे है. इससे पाइपलाइन के टेल एंड पर स्थित मकानों में पानी नहीं पहुंच रहा है. हालांकि जलदाय विभाग ने इससे पहले भी बूस्टर अभियान चलाया था, लेकिन वो अभियान पूरी तरह से फेल रहा. अबकी बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को गति दी जाएगी.
जिला कलेक्टर राजन विशाल का कहना है कि जल्द ही पीएचईडी के अधिकारियों के साथ मिलकर इस अभियान की शुरूआत की जाएगी. हालांकि जिस किसी को अवैध बूस्टर्स की जानकारी हो, वे जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम में भी शिकायत कर सकते है. पीएचईडी जयपुर कंट्रोल रूम के नंबर 7340015000 वॉटसअप कर शिकायत कर सकते है. इसके अलावा 2706624 कॉल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते है.
यह भी पढ़ें- बारां में पंच और सरपंच के उप चुनाव के लिए मतदान, कई के नाम वोटर लिस्ट से गायब
इन इलाकों मे सबसे ज्यादा अवैध बूस्टर. रामगंज, हीदा की मोरी, गंगापोल, आदर्शनगर, जवाहर नगर, सांगानेर, बनीपार्क, तोपखाना देश, पुरानी बस्ती सहित अन्य इलाकों में धड़ल्ले से अवैध बूस्टर लगा कर पानी खींचा जा रहा है. यदि ऐसे ही लोग एक दूसरे की प्यास छीनते रहे तो पानी की चोरी बढ़ती रहेगी और जो पानी के उपभोक्ता है, उन तक पानी नहीं पहुंच पाएगा.