बारां जिले में पंच और सरपंच के लिए उप चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसक मतगणना शाम को होगी, कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब है.
Trending Photos
Baran: बारां जिले में पंच और सरपंच के लिए उप चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसक मतगणना शाम को होगी, कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब है. बारां जिले में पंच और सरपंच के लिए मतदान होना है. बारां जिले में आज पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के तहत पंच, सरपंच के निर्वाचन के लिए मतदान सुबह से शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें- प्यार के लिए दोस्त के साथ कर डाला खौफनाक कांड, प्रेमिका को लिखा- मैं हाथ पैर नहीं तोड़ता, जिंदा जला देता हूं
शाम मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जिले में आज अन्ता की ग्राम पंचायत पलायथा, पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत नाहरगढ़, पंचायत समिति शाहबाद की ग्राम पंचायत खाण्डासहरोल एवं पंचायत समिति छीपाबड़ौद की ग्राम पंचायत भावपुरा में सरपंच ओर हरनावदाशाहजी में उपसरपंच व पीथपुर में वार्ड पंच के चुनाव के लिए मतदान जारी है.
यह भी पढ़ें- उर्फी का देसी अंदाज देख फैंस हार बैठे दिल, कहा- कुछ नया देखने को मिला
सुबह से ही हरनावदाशाहजी कस्बे के वार्ड संख्या 9 में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. रोमांचक मुकाबले को लेकर ग्रामवासी उत्साहित हैं. सुबह से ही लोग मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर पंहुच रहे है. कुछ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने से उनमे निराशा है.
Report- Ram Mehta