Independence Day 2023: जयपुर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के द्वारा एक शाम भारत माता के नाम सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर श्रवण बराला ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में 11 हजार से ज्यादा महिलाओं का सम्मान किया तो वहीं 4 हजार से ज्यादा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ को देखकर शहर के लोगों में भी खासी चर्चा रही. स्वाभिमान कार्यालय से लेकर वृंदावन गार्डन तक जुलूस में भीड़ को देखकर डॉक्टर श्रवण बराला गदगद नजर आए, तो वहीं लोगों ने डॉ श्रवण बराला का माला और फूल बरसाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में डॉक्टर श्रवण बराला ने महिलाओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर रक्षा का वचन दिया.


ये भी पढ़ें- जश्न-ए-आजादी के रंग में रंगा नजर आया जालोर, ‘नरसाणा मॉडल’ की हर ओर चर्चा


देर शाम को भारत माता की आरती के बाद सेवा और समर्पण का भाव भी नजर आया. भजन सम्राट संत प्रकाश दास महाराज के भजनों पर भी लोग जमकर थिरके हुए दिखे. डॉ श्रवण बराला ने इलाके की जनता को पूरा परिवार बताते हुए आजीवन सेवा का संकल्प लिया. डॉक्टर बराला ने कहा कि मैं हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा.