Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अब जमानत याचिका लगाई है. बताया जा रहा है कि वह फिलहाल दुबई में मौजूद है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश के चर्चित सौरभ शर्मा मामले में अब फिर नया मोड़ आ गया है. आरोपी सौरभ शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत याचिका लगाई है. क्योंकि सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है, ऐसे में उसने भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा दी है. सौरभ की तरफ से ग्वालियर के अधिवक्ता राकेश पाराशर पैरवी कर रहे हैं. बता दें कि सौरभ शर्मा के दुबई में होने की जानकारी सामने आई है. उसके मामले में हर दिन कई खुलासे हो रहे हैं, जबकि सौरभ शर्मा को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति भी गरमाई हुई है.
भोपाल कोर्ट में कल होगी सुनवाई
सौरभ शर्मा परिवहन विभाग में पूर्व आरक्षक था, जिसके पास लोकायुक्त और इनकम टेक्स की रेड में करोड़ों की संपत्ति मिली है, जबकि भोपाल में मिली एक लावारिस कार 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ से अधिक कैश के मामले में भी सौरभ शर्मा का नाम ही आया था. उसके पास करोड़ों रुपए की चल और अंचल संपत्ति मिली है. सौरभ के घर में चांदी की सिल्लियां मिली थी. जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके पास कितना पैसा है. इस बीच उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए भोपाल कोर्ट में पिटीशन लगाई है. जिसकी सुनवाई कल भोपाल कोर्ट में होगी. विशेष न्यायधीश राम प्रसाद मिश्र इस मामले में सुनवाई करेंगे.
ये भी पढ़ेंः गोविंद राजपूत का दिग्विजय सिंह पर पलटवार, सौरभ शर्मा केस में बोले-जांच हो जाने दीजिए
सौरभ के पास करोड़ों की संपत्ति
परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है, उसका कनेक्शन केवल दुबई तक नहीं बल्कि चायना और यूएस तक फैला हुआ था. बताया जा रहा है कि उसने एक महीने पहले ही चायना की यात्रा भी की थी. ऐसे में जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी है कि सौरभ का विदेश से क्या कनेक्शन था. क्योंकि लोकायुक्त ने जब सौरभ के घर छापा मारा तो उसके विदेश यात्रा करने के सबूत भी हाथ लगे थे. भोपाल में अरेरा कॉलोनी में बने सौरभ शर्मा के घर से अमेरिका, सिंगापुर समेत चार देशों की करेंसी मिली थी. सौरभ का भोपाल में एक निर्माणाधीन स्कूल भी मिला है, जिसमें उसकी मां और पत्नी सदस्य थी.
सौरभ शर्मा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
बता दें कि भले ही सौरभ शर्मा के दुबई में होने की जानकारी मिली है, लेकिन भारत में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी हो चुका है, जिसका मतलब है कि देश छोड़ने या दूसरे देश से आने के दौरान सौरभ शर्मा एयरपोर्ट पर पकड़ा जाएगा. इस नोटिस में उसकी पूरी जानकारी दे दी गई है. फिलहाल उसकी तीन पहचान बताई गई हैं, जिससे उसके किसी भी देश से बाहर आने या जाने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट मोड पर रहेगी. उसकी पहचान होते ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. क्योंकि इनकम टैक्स यह जानना चाहता है कि सौरभ शर्मा के पास इतना पैसा कहा से आया. इसके लिए उससे पूछताछ होना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में कई नई योजनाओं पर मुहर, बिंदुओं में समझिए काम की बात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!