Jaipur: इन्दिरा गांधी नहर का क्षतिग्रस्त कार्य पूर्ण नहीं होने से राजस्थान में हो रहे संकट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के CM भगवंत मान से फ़ोन पर बात की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगवंत मान से हुई बातचीत में पंजाब में क्षतिग्रस्त सरहिंद फीडर के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने को कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पति ने मेल नर्स के साथ मिलकर किया पत्नी का रेप, महिला बोली- ये लोग मुझे मार देंगे


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बातचीत की जानकारी देते हुए लिखा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण राजस्थान में आ रहीं परेशानियों से अवगत करवाया गया. भगवंत मान से इस मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के लिए निवेदन किया है. दरअसल सरहिंद फीडर (पंजाब) एवं इन्दिरा गांधी फीडर का कॉमन पटडा 1 अप्रेल को बुर्जी 238 पर क्षतिग्रस्त हुआ था. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 60 दिन की नहरबंदी के बाद 21 मई से पानी शुरू करना था लेकिन इस क्षति के कारण यह शुरू नहीं हो सका है. 


यह भी पढ़ें- Weather Today: 21 मई से राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश


भीषण गर्मी में पेयजल की जरूरतों को देखते हुए इस काम को शीघ्र पूर्ण करवाया जाए, क्योंकि इससे राजस्थान के 10 जिलो के करीब पौने दो करोड़ लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है. इस बातचीत में भगवंत मान ने आश्वस्त किया है कि सरहिंद फीडर की मरम्मत का कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.