सीएम गहलोत के सलाहकार ने `उदयपुर घटना` को लेकर इंटेलिजेंस पर उठाए सवाल
सिरोही से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार ने दिल्ली संयम लोढ़ा ने आज सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष उदयपुर की घटना को इंटेलिजेंस की बड़ी विफलता बताया.
Jaipur: सिरोही से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार ने दिल्ली संयम लोढ़ा ने आज सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष उदयपुर की घटना को इंटेलिजेंस की बड़ी विफलता बताया.
संयम लोढ़ा ने कहा अगर समय रहते इंटेलिजेंस की सूचना और पुलिस की सक्रियता रही थी तो ये घटना होने से रोकी जा सकती थी. हालांकि संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से एसआईटी के गठन सहित कई जरूरी कदम उठाए जाने की तारीफ भी की. संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि इस केस को स्पेशल केस मानते हुए मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-उदयपुर में कर्फ्यू जारी, जयपुर बंद, कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री ने संयम लोढ़ा कि इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी है. संयम लोढा ने उदयपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हमे यह समझना होगा कि इस प्रकार की घटनाओं की उत्पत्ति होती कहां से है. इस जघन्य घटना से राजस्थान का सिर पूरी दुनिया मे शर्म से झुक गया है. विधायक लोढा ने कहा कि इस प्रकार कि घटनाओं को रोकना अकेले राजस्थान के बस की बात नहीं है कि वह नफरत व घृणा के विस्तार को रोक सके.