Commercial Cylinder Price Hike: फिर बढ़े LPG के भाव, कमर्शियल सिलेंडर के लिए देने होंगे इतने दाम
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत यथावत है. राजस्थान में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे इसकी कीमत 1719 रुपये हो गई है.
Commercial Cylinder Price Hike: कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत यथावत है. राजस्थान में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की वृद्धि की गई है, जिससे इसकी कीमत 1719 रुपये हो गई है. तेल कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद लगातार दूसरे माह भी कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है, हालांकि इस रिव्यू में घरेलु उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Bhiwadi News: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने में दमकल विभाग के छूटे पसीने
अब इतने में मिलेगा सिलेंडर
इस साल का लगातार छठा महीना है. जब कंपनियों ने कमर्शियल उपयोग के सिलेंडर का रिव्यू किया है. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया- कंपनियों ने आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 39 रुपए बढ़ाए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1680 रुपए की जगह 1719 रुपए में मिलेगा.
पहले भी बढ़ें दाम
दीपक गहलोत ने बताया की ये लगातार छठा महीना है, जब कंपनियों ने कीमतों का रिव्यू करते हुए उनमें बदलाव किया है. इससे पहले कंपनियों ने अगस्त में 12 रुपए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़ाए थे. वहीं जुलाई में कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 30 रुपए की कमी की थी.
जून में 69.50 रुपए, मई में 19 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए की कटौती की थी. मार्च में 26 रुपए और फरवरी 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया था. कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा. बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!