महंगाई रैली की तैयारियों को कांग्रेस कमेटी ने दिया अंतिम रूप
जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की `महंगाई रैली` (Congress Rally in Jaipur) के लिए प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
Jaipur: जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की 'महंगाई रैली' (Congress Rally in Jaipur) के लिए प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इस आयोजन को लेकर सभी नेताओं को अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है. कांग्रेस के बड़े नेताओं का कल शाम से जयपुर आना शुरू हो जाएगा. 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जयपुर पहुंचेंगे एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए 15 नेताओं की कमेटी बनायी गई है. इन नेताओं को एयरपोर्ट से सभास्थल विद्याधर नगर स्टेडियम हेलीकॉप्टर से ले जाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Gold-Silver Price: चांदी कीमतों में भारी गिरावट, दिसंबर में निचले स्तर पर रही कीमतें
राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली (National wide Rally) का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं का शनिवार से जयपुर में जमावड़ा शुरू होगा. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda), मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल (Pawan Kumar Bansal) शनिवार को जयपुर पहुंचेंगे और रैली स्थल का जायजा लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ बैठक करेंगे.
इसके अलावा कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala), पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera), सुप्रिया श्रीनेत, गौरव वल्लभ सहित कई अन्य नेता भी कल जयपुर पहुंचेंगे और मीडिया प्रबंधन का काम देखेंगे. इसके अलावा कई अन्य प्रदेशों के वरिष्ठ नेता और सांसद भी कल ही जयपुर पहुंच जाएंगे, जिनके ठहराने की व्यवस्था आवास समिति को दी गई है. कांग्रेस की इस रैली में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री PCC अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित देश भर के तमाम नेता शिरकत करेंगे रैली में शामिल होने के लिए पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी 12 दिसंबर को सुबह जयपुर पहुंचेंगे.
इन नेताओं के स्वागत के लिए 15 सदस्यीय समिति बनाई गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भी सिंह डोटासरा पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट सहित 15 नेता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए ये नेता रैली स्थल पहुंचेंगे. रैली में शामिल होने के लिए आने वाले नेताओं के स्वागत रहने ठहरने खाने और ट्रैवलिंग के लिए अलग-अलग समितियों में अलग अलग नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई है.
यह भी पढ़ें-12 दिसंबर की महारैली में पोस्टर स्टार बने राहुल गांधी, जानिए क्या है वजह
अतिथि समिति सदस्यों में रूपेश कांत व्यास को आंध्रप्रदेश, अरुणाचल, असम और बिहार के नेताओं के आतिथ्य की जिम्मेदारी दी गयी है. बिहार से करीब एक हजार डेलीगेट आएंगे. पुष्पेंद्र भारद्वाज छग, गोवा और गुजरात का जिम्मा दिया गया है. गुजरात से करीब 3 हजार नेताओं के आने का कार्यक्रम है. कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ से लगभग 1500 नेता आएंगे.
सुनील पारवानी को कर्नाटक और केरल का जिम्मा सौंपा गया है. कर्नाटक और केरल से करीब 1000 डेलीगेट आएंगे. सुरेश चौधरी को हरियाणा राज्य की जिम्मेदारी दी गयी है. यहाँ से करीब 5000 हजार डेलिगेट आयेंगे. मध्य प्रदेश का जिम्मा सौंपा पंकज जैन को, एमपी से करीब 5 हजार डेलिगेट आयेंगे. महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपीभवी मीणा को यहां से लगभग 5 हजार डेलीगेट के आने का कार्यक्रम है.