कांग्रेस (Congress) में अखिल भारतीय (All India) स्तर पर संगठन चुनाव को लेकर शुरू हुई कवायद के बीच राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली में एक बार फिर राहुल गांधी की रिलॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है.
Trending Photos
Jaipur: कांग्रेस (Congress) में अखिल भारतीय (All India) स्तर पर संगठन चुनाव को लेकर शुरू हुई कवायद के बीच राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली में एक बार फिर राहुल गांधी की रिलॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है. यही वजह है कि जयपुर की राष्ट्रव्यापी रैली (Nationwide Rally) के मद्देनजर जयपुर और तमाम जिलों में लगाएजा रहे बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर में भी प्रमुख रूप से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर फोकस किया गया है.
साल 2013 में जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पहली बार कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में उपाध्यक्ष के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी और एक बार फिर से जयपुर दिसंबर को राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की रिलॉन्चिंग का जयपुर गवाह बनने जा रहा है. 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की महंगाई रैली में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के तौर पर फिर से प्रोजेक्ट करने की तैयारी है. जयपुर की इस राष्ट्रव्यापी रैली में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और तमाम दिग्गज नेताओं और बड़े कार्यकर्ताओं के बीच का पूरा फोकस राहुल गांधी पर ही रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग तेज, CM आवास के घेराव की चेतावनी
जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में लगे रैली के होर्डिंग पोस्टर में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नहीं बल्कि राहुल गांधी है. चौराहों पर राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इस राष्ट्रव्यापी रैली के जरिए राहुल गांधी को अध्यक्ष के तौर पर प्रोजेक्ट करके संगठन चुनावों के जरिए अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा सकती है. वैसे भी सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं, जिनका कार्यकाल जून 2022 तक की है. संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस में अखिल भारतीय स्तर पर शुरू हुई कवायद के बीच संगठन चुनावके दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त 2022 से 20 सितंबर 2022 के बीच होगा और पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाएगा. यही वजह है कि भावी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधीको पार्टी के प्रमुख चेहरे के तौर पर पेश किया जाएगा.