Jaipur: केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लाई गई योजना अग्निपथ का विरोध जारी है. सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस की ओर से अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए सत्याग्रह किया गया. मानसरोवर के वरुण पथ चौराहे पर कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में 3 घंटे तक सत्याग्रह किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार अपने पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश को गर्त में धकेल रही है. केंद्र सरकार ने पहले देश की जनता पर नोटबंदी थोपकर देश की अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ किया. उसके बाद जीएसटी लागू कर के देश के व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम किया. किसानों को बर्बाद करने के लिए ये काले कानून लेकर आए लेकिन देश के किसानों ने उसका डटकर विरोध किया तो केंद्र सरकार को मुंह की खानी पड़ी थी.


अब केंद्र सरकार देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. जिसको हम सफल नहीं होने देंगे. 2 करोड़ रोजगार हर वर्ष देने का वादा कर के सत्ता में काबिज हुई ये मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है. जिसमें कांग्रेस पार्टी इनको सफल नहीं होने देगी. केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेनी ही पड़ेगी.


ये भी पढ़ें- जिले के ग्राम विकास अधिकारी ने मांगी इतने हजार की रिश्वत, ऑडियो वायरल


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें