Jhansi Medical College: झांसी के जिस मेडिकल कॉलेज में बच्चे मरे, वहां MBBS की फीस कितनी?

 Jhansi Medical College Fee: झांसी के मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई. इस कॉलेज का पूरा नाम महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज है. यहां पर NEET क्रैक करने के बाद एडमिशन मिलता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2024, 10:59 AM IST
  • झांसी मेडिकल कॉलेज चर्चा में
  • 10 बच्चों की आग में जलने से मौत
Jhansi Medical College: झांसी के जिस मेडिकल कॉलेज में बच्चे मरे, वहां MBBS की फीस कितनी?

नई दिल्ली: Jhansi Medical College Fee: यूपी के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग की चपेट में आने से 10 बच्चों की जलकर मौत हो गई. इस कॉलेज को झांसी मेडिकल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है. हादसे के बाद से ही ये कॉलेज चर्चा में आ गई है. हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है. यहां पर एमबीबीएस की 50 सीटें हैं. पोस्‍ट ग्रेजुएशन यानी MD की 54 सीटें हैं. आइए, जानते हैं कि यहां पर एडमिशन कैसे होता है और कितनी फीस है.

झांसी मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है एडमिशन?
सबसे पहले तो ये जान लें कि झांसी का महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज सरकारी है. यहां पर आपको एडमिशन पाने के लिए आपको न सिर्फ NEET क्रैक करनी पड़ती है, बल्कि अच्छी रैंक और अच्छे मार्क्स भी लाने पड़ते हैं. हर बार कट ऑफ अलग होती है, इसलिए ये बता पाना मुश्किल है कि NEET में कितना स्कोर पाने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है.

झांसी मेडिकल कॉलेज की कितनी फीस?
MBBS की फीस सालाना 1.9 लाख रुपये के आसपास है.
MS और MD की फीस करीब-करीब 1.1 लाख रुपये सालाना है.
कॉलेज में PG Diploma के भी 6 कोर्स हैं, इनकी फीस 45000 से शुरू होती है.
(ये जानकारी इंटरनेट से ली गई है)

किसने और कब की स्थापना?
झांसी मेडिकल कॉलेज से हर साल 100 डॉक्टर पढ़कर निकलते हैं. इसकी स्थापना डॉ. सुशीला नायर ने की थी, जो भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थी हैं.  डॉ. सुशीला नायर ने 16 दिसंबर, 1965 को कॉलेज की आधारशिला रखी थी. 1968 में 50 छात्रों का पहले बैच कॉलेज में आया.

मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में इतने डॉक्टर
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 700 बेड हैं. यहां पर 45 सीनियर डॉक्टर कार्यरत हैं. इंटर्न समेत करीब 200 जूनियर डॉक्टर्स हैं. इनके अलावा, 106 नर्स हैं.
 

ये भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: झांसी अग्निकांड में बच सकती थीं 10 मासूम जिंदगियां, अगर अस्पताल में होती ये दो चीजें!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़