जयपुर: प्रदेश में कोरोना की दस्तक एक्टिव केस बढ़कर 3924, अब तक 4 की मौत
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो भरतपुर 27, जोधपुर 25, अजमेर 24, भीलवाड़ा 18, उदयपुर 16, राजसमंद 15, प्रतापगढ़, सिरोही 12, बूंदी11, चित्तौड़गढ़ 11, बीकानेर11, नागौर 8, पाली 8, सवाई माधोपुर 7, अलवर 6, झुंझुनू 5, डूंगरपुर 4, कोटा 3, बांसवाड़ा 2, जैसलमेर 2, गंगानगर 1, हनुमानगढ़ 1, और सीकर में 1 पॉजिटिव मिले हैं.
Jaipur: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है, 2 साल बाद एक बार फिर कोरोना केस मिलने से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. इस बार चिकित्सा विभाग पहले से ज्यादा मुस्तैद और सतर्क नजर आ रहा है. प्रदेश के जयपुर सहित अन्य जिलों से कोविड केस सामने आने लगे हैं. प्रदेश में 425 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें जयपुर में सबसे ज्यादा 195 नए संक्रमित मिले है. अब तक कोरोना से जयपुर में 3 और सवाई माधोपुर में 1 की मौत हुई है.
Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता
वहीं अगर अन्य जिलों के कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो भरतपुर 27, जोधपुर 25, अजमेर 24, भीलवाड़ा 18, उदयपुर 16, राजसमंद 15, प्रतापगढ़, सिरोही 12, बूंदी11, चित्तौड़गढ़ 11, बीकानेर11, नागौर 8, पाली 8, सवाई माधोपुर 7, अलवर 6, झुंझुनू 5, डूंगरपुर 4, कोटा 3, बांसवाड़ा 2, जैसलमेर 2, गंगानगर 1, हनुमानगढ़ 1, और सीकर में 1 पॉजिटिव मिले हैं. इस दौरान राहत की खबर है कि प्रदेश में कोरोना से 741 लोग ठीक हुए हैं, लेकिन एक्टिव केस बढ़कर 3924 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 9614 है.कोविड के बढ़ते आंकड़ों की रफ्तार से एक बार फिर सतर्क रहने की जरूरत है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
घर पर सोई हुई बच्ची को उठा ले गया आरोपी, दुष्कर्म करने की कोशिश, गला दबाकर की हत्या
घर पर सो रही छात्रा अचानक हो गई गायब, रेप कर छोड़ गया बदमाश
कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें : Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है