coronavirus variant JN.1: कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 दुनिया समेत भारत में भी अपने कदम पसारना शुरू कर दिया है. इसको लेकर देश में एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है. वहीं देश के दक्षणी छोर में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इससे अवेयर रहने की जरूरत है. बता दें कि अभी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से उभर रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोग कोरोना काल के खौफनाक पलों को भूल रहे थे, वहीं अब एक बार फिर से कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.WHO ने इसे 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' बताया है दरअसल, कोरोना स्ट्रेन जेएन.1 (coronavirus variant JN.1) ने  इस समय देश और दुनिया में खलबली मचा रखी है.


अमेरिका,चीन और सिंगापुर के बाद यहां भी आए केस


 आपको बता दें कि कोरोना स्ट्रेन जेएन.1 (coronavirus variant JN.1) पहले अमेरिका, चीन, सिंगापुर इसके मामले दिखे थे. लेकिन  इस नए वैरिएंट का संक्रमण अब भारत में भी फैलने लगा है. केरल में कई मामले सामने आए हैं. हालातों को देखते हुए यहां कि सरकार ने हाई अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है, और आज स्वास्थ्यय मंत्रालय की इसे लेकर बैठक होगी. 


नए वैरिएंट JN.1 के ये हैं लक्षण



जानकारों कि मानें तो  JN.1 वैरिएंट का पता चला है उसमें  इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण मिले हैं.ये भी कहा जा रहा है कि इसके लक्षण कोरोना से ज्यादा अलग नहीं है.इसमें लोगों के गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द और बुखार जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं. बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है, इसके आलावा सोशल डिस्टेंस और खान-पान में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इम्यूनिटी बूस्टर भी सेफ्टी के लिए ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें- इस शख्स को पहले से पता था भजनलाल शर्मा ही बनेंगे राजस्थान के CM? नाम घोषित होने से पहले ही दे दी थी बधाई


नोट- (ये आलेख सामान्य जानकारी के आधार पर है, कोई भी निर्णय लेने से पहले डॉक्टर्स से परामर्श लें)