Jaipur: रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के आयोजन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा से ठीक दो दिन पहले बुधवार शाम को ही प्रवेश पत्र जारी किए गए तो वहीं परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से करवाने के लिए माशिबो और शिक्षा विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 और 24 जुलाई को चार चरणों में रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. प्रदेश के 1376 जिलों में 15 लाख 66 हजार 992 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. 23 जुलाई को सुबह पहली पारी में जहां रीट लेवल 1 की परीक्षा का आयोजन होगा तो वहीं 23 जुलाई दूसरी पारी और 24 जुलाई को दोनों पारियों में लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक पारी की परीक्षा में करीब चार लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.


यह भी पढे़ं- राजस्थान में कल से झमाझम बरसेंगे बादल, जानिए आज किन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी


 


23 और 24 जुलाई को आयोजित होगी रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा
प्रत्येक दिन दो चरणों में आयोजित होगी परीक्षा
23 जुलाई को पहले चरण में लेवल 1 की परीक्षा का होगा आयोजन
तो वहीं तीन चरणों में लेवल 2 की परीक्षा का होगा आयोजन
लेवल 2 के प्रत्येक चरण करीब 4 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत
23 जुलाई 10 से 12.30 बजे तक पहला चरण,3 से 5.30 बजे तक दूसरे चरण की परीक्षा
24 जुलाई 10 से 12.30 बजे तक तीसरा चरण,3 बजे से 5.30 बजे तक चौथे चरण की परीक्षा
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना जरूरी
प्रदेश में 1376 सेंटर पर 15 लाख 66 हजार 992 परीक्षार्थी पंजीकृत


परीक्षा को लेकर होगी कड़ी निगरानी
परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित हो, इसको लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. पेपर ले जाने वाले वाहन पर जहां जीपीएस लगाया जाएगा,तो वहीं परीक्षा पर करीब 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी के माध्यम से नजर बनाए रखी जाएगी. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम से सेंटर तक वाहन भी वीडियोग्राफी की निगरानी में रखी जाएगी. पेपर सेंटर से आने से लेकर वापस स्ट्रांग रूम तक ले जाने तक पेपर्स को वीडियोग्राफी की नजर में रखा जाएगा. पेपर की सील खुलने से पहले भी इसकी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. अगर किसी सेंटर पर पेपर की सील खुली हुई मिलती है तो ऐसी स्थिति में 5 मिनट के अंदर सील बंद दूसरा पेपर लिफाफा ही वीडियो ग्राफी की निगरानी में खोला जाएगा.


रीट परीक्षा आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
करीब 30 हजार सीसीटीवी कैमरों द्वारा रखी जाएगी नजर
पेपर लाने ले जाने वाले वाहनों पर होगा जीपीएस ट्रैकर
स्ट्रांग रूम से सेंटर तक पेपर ले जाने के दौरान होगी वीडियोग्राफी
परीक्षार्थियों को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच दिया जाएगा दाखिला
परीक्षा से एक घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा परीक्षार्थियों को
परीक्षा कक्ष में वीडियोग्राफी की मौजूदगी में खोले जाएंगे पेपर के लिफाफे


बहरहाल, रीट 2021 में लेवल 2 का आउट होना जहां सरकार की किरकिरी का कारण बना था तो वहीं इस बार ना तो सरकार और ना ही शिक्षा विभाग कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर आ रहा है. परीक्षा केंद्रों पर जहां स्मार्ट फोन प्रतिबंधित है तो वहीं परीक्षा के दौरान जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगी है उनको मुख्यालय छोड़ने की सख्त मनाही है. इसके साथ ही पूरी परीक्षा पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा मंत्री ने नजर बनाए रखी है.


जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- Photos: सावन में घर लाएं ये चीजें, भोलेनाथ की कृपा से बरसेगा धन ही धन


यह भी पढे़ं- 'चांद बालियों' पर कहर ढाती नजर आई महरीन काजी, नहीं हटेगी हैंडसम IAS अतहर की भी नज़र