पुलिस और युवाओं के बीच संपर्क बढ़ाने के लिये होगा क्रिकेट, 21 जून से शुरू होगी प्रतियोगिता, 24 टीम लेंगी हिस्सा
पुलिस और युवाओं के बीच संपर्क बढ़ाने को लेकर जयपुर नॉर्थ पुलिस की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. क्रिकेट मैच में जयपुर नॉर्थ जिले के प्रत्येक थाने से 24 टीमों का गठन किया जायेगा.
Jaipur: पुलिस और युवाओं के बीच संपर्क बढ़ाने को लेकर जयपुर नॉर्थ पुलिस की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. क्रिकेट मैच में जयपुर नॉर्थ जिले के प्रत्येक थाने से 24 टीमों का गठन किया जायेगा. 21 जून से हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 3 जुलाई को होगा. आज पुलिस कमिश्नरेट में क्रिकेट टूर्नामेंट के लोगो का विमोचन किया गया. एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि शहर में कई ऐसे मामले देखे गये हैं. जब छोटी-छोटी बातों को लेकर सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ता नजर आया है.
यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर दिया ये बड़ा बयान
सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के साथ ही पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए एक नवाचार किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत नॉर्थ जिलों के मोहल्लो में पुलिस की ओर से टीम तैयार की जायेगी. शुरुआती मैच मोहल्लो में ही छोटे मैदान में आयोजित होंगे. उसके बाद थाना स्तर पर बनी टीमों के मैच स्टेडियम में आयोजित करवाये जायेंगे. थाना स्तर पर बनायी गयी टीमों में सभी मोहल्लो से अलग अलग धर्म समुदाय से जूड़े लोगो को समान भागीदारी दी जायेगी. आखिर में 16 टीमों के बीच आपसी मुकाबला होगा. विजेता टीम को ट्रॉफी दी जायेगी वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया जायेगा.
Reporter-Sharad Purohit
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें