Jaipur: मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने में पूरे प्रदेश में 43.30 प्रतिशत के साथ धौलपुर प्रथम स्थान पर है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आधार संख्या जोड़ने के लिए चल रहे सीईओ से बीएलओ तक अभियान के तहत अब तक 91 लाख 60 हजार 416 आवेदन फॉर्म 6 बी के प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि आज यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया है .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुप्ता ने बताया कि आधार संख्या जोड़ने में 32.48 प्रतिशत के साथ सवाई माधोपुर दूसरे स्थान पर और 29.78 प्रतिशत के साथ प्रतापगढ़ तीसरे स्थान पर है. उन्होंने बताया कि प्रदेश का कुल औसत 20 प्रतिशत है. आधार संख्या जोड़ने में विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर तीन अग्रणी विधानसभा क्षेत्र धौलपुर 47.93 प्रतिशत, नीम का थाना 44.67 प्रतिशत और राजाखेड़ा 44.34 प्रतिशत है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित