Dudu: छापरवाड़ा बांध पर किसानों का बढ़ता जमावाड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला
दूदू क्षेत्र का किसान पानी की सिचाई परंपरा अनुसार हेड से टेल की ओर पानी छोड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.
Dudu: दूदू विधानसभा में जयपुर जिले के सबसे सिंचाई छापरवाड़ा बांध पर प्रशासन द्वारा पुरातन काल से चली आ रही परंपरा को धत्ता बताकर गेट खोलने के मामले ने तूल पकड़ लिया. सैकड़ों की संख्या में किसान व महिला किसान बांध के गेट पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया जा रहे हैं.
बता दें दूदू क्षेत्र का किसान पानी की सिचाई परंपरा अनुसार हेड से टेल की ओर पानी छोड़ने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.फिलहाल किसानों व प्रशासन के बीच दो बार वार्ता के दौर जारी हुआ लेकिन वार्ता सफल नही हो पा रही है.
सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष किसान गेट पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है. लगातार किसानों का जमवाड़ा बढ़ता जा रहा है किसान माइक लगाकर कर ओर भी प्रचार प्रसारकर रहे हैं. लोगों को भारी संख्या में जुटने का आव्हान कर रहे है. ADM भूपेंद्र यादव व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये समझाइश की कोशिश कर रहे है लेकिन समझाइस दो तीन बार बे नतीजा रही.
Reporter-Amit Yadav
खबरें और भी हैं...
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान
श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर
नए साल से पहले दिसंबर से मेष-मिथुन के साथ इन राशियों होगी मौज, शुक्र, बुध और सूर्य की कृपा बरसेगी