Rajasthan में शिक्षा को मिलेंगे नए आयाम, CM Ashok Gehlot ने जारी की अनुप्रति योजना
सीएम गहलोत ने इस दौरान संस्था के जयपुर और कोटा छात्रावासों में रह रहीं छात्राओं से संवाद किया.
Jaipur:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा है कि प्रदेश में राजस्थान सरकार उच्च शिक्षा ( Rajasthan Government Higher Education) के क्षेत्र में माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. विगत मात्र ढाई वर्ष में ही 123 नए राजकीय महाविद्यालय (Government College) खोले हैं, ताकि युवाओं को उनके गांव के नजदीक ही उच्च शिक्षा (Higher education) की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान उच्च शिक्षा (Rajasthan Government Higher Education) के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है.
यह भी पढ़ें- BJP में Pilot की एंट्री को लेकर अब्दुल्ला कुट्टी का बड़ा बयान, बोले- जल्द ही थामेंगे दामन
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आदिवासी विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया
गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास (CM Residence) से वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय (Meenesh Tribal University) रानपुर, कोटा के शिलान्यास और आदिवासी मीना बालिका छात्रावास (Tribal Meena Girls Hostel) प्रतापनगर, जयपुर के लोकार्पण समारोह (Launch ceremony) को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के साथ ही अन्य वर्गों में शिक्षा के प्रसार की दिशा में अखिल भारतीय मीना सामाजिक (All India Meena Social) और शैक्षणिक समिति, कोटा का यह प्रयास सराहनीय है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पिछली सरकार के समय वर्ष 2013 में नगर विकास न्यास कोटा ने रियायती दर पर 30 एकड़ भूमि इस विश्वविद्यालय के लिए आवंटित की थी. यह खुशी की बात है कि 15 करोड़ की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय के भवन का आज शिलान्यास (Foundation stone ) हुआ है. आशा है कि जल्द ही यह काम पूरा होगा और यहां शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी. इसी तरह जयपुर में 3000 वर्ग मीटर भूखंड पर बने आदिवासी मीना बालिका छात्रावास (Tribal Meena Girls Hostel) का फायदा प्रतिभावान बालिकाओं को मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: NIA की परीक्षा में पकड़े गए 7 मुन्नाभाई, अन्य अभ्यर्थी की जगह दे रहे थे Exam
राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना लागू किया
गहलोत (CM Ashok gehlot) ने कहा कि जरूरतमंद वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्सेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं (Professional courses and competitive exams) की तैयारी के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना (Anuprati Yojana) लागू की है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने बजट में घोषणा की है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 11वीं व 12वीं कक्षा में 500 से अधिक छात्राएं होने पर उस विद्यालय को कन्या महाविद्यालय में क्रमोन्नत किया जायेगा.
मेघावी छात्रा स्कूटी योजना लागू
उन्होंने कहा कि मेधावी छात्राओं के लिए कालीबाई भील (Kalibai Bhil) मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Scooty Scheme) लागू की गई है. जिसमें स्कूटी की संख्या प्रतिवर्ष 200 बढ़ाकर 10 हजार से अधिक कर दी गई है. साथ ही दिव्यांगों को भी स्कूटी दी जाएगी. इस प्रकार प्रतिवर्ष करीब 13 हजार स्कूटियों का वितरण होगा.
सीएम गहलोत ने इस दौरान संस्था के जयपुर और कोटा छात्रावासों में रह रहीं छात्राओं से संवाद किया. उन्होंने इन बालिकाओं के आत्मविश्वास को सराहा हौसला अफजाई की. नर्सिंग छात्रा निकिता, इंजीनियरिंग छात्रा भानु कुमारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही चिंता मीना और मधुबाला ने छात्रावास के अपने अनुभव बताए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के साथ-साथ संस्था के सहयोग से उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है.
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कहा कि अखिल भारतीय मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में कोटा जयपुर में बालिका छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं, उनका लाभ बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेश से आई छात्राओं को मिल रहा है.
राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने क्या कहा
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं. बीते ढाई वर्षों में 32 नए कन्या महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनसे बालिका शिक्षा का परिदृश्य बदलेगा.