Rajasthan: NIA की परीक्षा में पकड़े गए 7 मुन्नाभाई, अन्य अभ्यर्थी की जगह दे रहे थे Exam
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan960297

Rajasthan: NIA की परीक्षा में पकड़े गए 7 मुन्नाभाई, अन्य अभ्यर्थी की जगह दे रहे थे Exam

परीक्षा में आरयू के राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College) में चार, महाराजा कॉलेज में 2 और सुबोध पीजी कॉलेज में एक नकलची अभ्यर्थी को पकड़ा, जो किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे. 

पकड़े गए अभ्यर्थी खुद को झारखंड, बिहार और हरियाणा के बता रहे हैं.

Jaipur: राजधानी में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (National Institute of Ayurveda) की मल्टी टास्क सर्वेंट यानि एमटीएस परीक्षा में नकल करते सात मुन्ना भाइयों को पकड़ा. 

यह भी पढ़ें- JEE Main-2021 के तीसरे सेशन का Result जारी, Anshul Verma ने हासिल किए परफेक्ट स्कोर

सुबह 9 से 10.30 बजे तक राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था. परीक्षा में आरयू के राजस्थान कॉलेज (Rajasthan College) में चार, महाराजा कॉलेज में 2 और सुबोध पीजी कॉलेज में एक नकलची अभ्यर्थी को पकड़ा, जो किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे. 

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: Kota में जल्द खुल सकते हैं कोचिंग संस्थान, स्पीकर Om Birla ने दिए ये संकेत

परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन और फ्लाइंग टीम ने जब प्रवेश पत्र के आधार पर जांच की तो अभ्यर्थियों का सही रूप में मिलान नहीं हो सका. साथ ही परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी अपनी पहचान नहीं बता सके. कड़ाई से पूछताछ में अभ्यर्थियों ने किसी और के स्थान पर परीक्षा देने की बात स्वीकार की.  एक अभ्यर्थी तो ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा में नकल कर रहा था. फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. 

झारखंड, बिहार और हरियाणा के हैं पकड़े गए अभ्यर्थी
पकड़े गए अभ्यर्थी खुद को झारखंड, बिहार और हरियाणा के बता रहे हैं. यह परीक्षा 36 पदों के लिए आयोजित की जा रही थी. इसके लिए 2200 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. चार कॉलेजों में पांच सेंटर पर आयोजित परीक्षा के दौरान नकल के यह मामले सामने आए. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि परीक्षा में कोई नकल गिरोह तो लिप्त नहीं है हालांकि अब इस परीक्षा की जांच में ही बाकी तथ्य सामने आ सकते हैं.

 

Trending news