Jaipur: अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया की घटना को लेकर पीड़िता की मां ने 25 मई 2019 को कोटपूतली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि वह अपने शराबी पति की मारपीट से तंग आकर अपने पीहर के चली गई थी. जहां वह 8 साल रही, वहीं 20 मई, 2019 को पति उसके माता-पिता से माफी मांगकर उसे और बच्चों को वापस ले आया. रिपोर्ट में कहा गया की 21 मई को अभियुक्त शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट की. उसकी दस वर्षीय बेटी को लेकर बाथरूम में घुस गया. जहां उसने पीड़िता के कपड़े उतार कर अश्लील हरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इसके बाद अभियुक्त 24 मई की रात वापस शराब पीकर आया और पीड़िता को कमरे में बंद कर फिर से अश्लील हरकतें करने लगा. पीड़िता के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने गेट खोलकर पीड़िता को छुड़ाया. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. 


वहीं, अभियुक्त की ओर से कहा गया की उसकी पत्नी ने आपसी विवाद के चलते बच्ची के आधार पर मामला दर्ज कराया है. उसकी पत्नी अभियुक्त के प्रॉपर्टी हड़पना चाहती है, इसके अलावा उसकी पत्नी ने उसके बड़े भाई यानि अपने जेठ के खिलाफ भी पॉक्सो का मामला दर्ज करवा रखा है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा सुनाई है.


Reporter- Mahesh Pareek


ये भी पढ़ें-  इंवेस्ट राजस्थान 2022 को लेकर उद्योग विभाग तैयार, प्रदेश में निवेश करने पर मिलेगी ये सुविधा


अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें