Sikar : राजस्थान के सीकर (Sikar News) के खाटूश्यामजी इलाके में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर युवक से पांच लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धींगपुरा निवासी पीड़ित राजेंद्र चौधरी ने इसे लेकर थाने में केस दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित के मुताबिक चौमूं निवासी गिरिराज सैनी और विनोद डागर ने व्हाइट बिटकॉइन के नाम की चेन के नाम पर लाखों कमाने का झांसा दिया और उससे पांच लाख रुपए ठग (Fraud) लिए.


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बरसेंगे बादल, जानें 24 घंटों में बारिश का हाल


पीड़िता का कहना है कि चेन सिस्टम के जरिए उसने कई लोगों को जोड़कर करीब पचास लाख रुपए आरोपियों को पहुंचा दिए.


आरोपियों ने 2 सितंबर को उसके वॉलेट में 1250 व्हाइट बिटकॉइन डाले और 4 सितंबर को वापस निकाल लिए और मांगने पर पैसे भी नहीं लौटाए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.