Rajasthan News: राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को फ्लेवर्ड दूध उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पहले फ्लेवर्ड दूध का परीक्षण किया जाएगा और उसके बाद अनुमति प्रदान की जाएगी. इस पहल से आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट दूध मिलेगा.

 


 

मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 साल तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाया जा रहा है. यह योजना बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य में सुधार के लिए शुरू की गई है.


 

इस योजना के तहत, आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध के लिए मिल्क पाउडर पहुंचाया जा रहा है. यह मिल्क पाउडर राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) द्वारा आपूर्ति किया जा रहा है. प्रथम चरण में तीन-तीन माह के लिए यह मिल्क पाउडर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा.

 

विभाग ने इस मिल्क पाउडर का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें फ्लेवर शामिल करने की तैयारी की है. इससे बच्चों को दूध पीने में अधिक आनंद आएगा और उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा.

 


 

मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत, 3 से 6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाया जा रहा है. यह दूध मिल्क पाउडर के रूप में दिया जा रहा है, जिसे राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन आपूर्ति कर रहा है. विभाग ने इस मिल्क पाउडर में फ्लेवर शामिल करने की तैयारी की है ताकि बच्चों को यह दूध पीने में अधिक आनंद आए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 

बच्चों में दूध को रुचिकर बनाने के लिए उन्हें फ्लेवर्ड मिल्क देने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए पहले फ्लेवर्ड मिल्क का परीक्षण किया जाएगा. अगर परीक्षण में कोई साइड इफेक्ट नहीं पाया जाता है, तो दूसरे चरण में मिल्क पाउडर की सप्लाई के साथ ही उसमें फ्लेवर मिलाया जाएगा. इससे बच्चों को दूध पीने में अधिक आनंद आएगा.
 

ये भी पढ़ें- Pratapgarh Weather: राजस्थान में माइनस में पहुंचा तापमान, प्रतापगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से ठिठुर रहे लोग 


 



ये भी पढ़ें-  Rajasthan News: राजस्थान के 45537  गावों से 29 जनवरी को कोई नहीं निकलेगा घर से बाहर!,  "कमाई के साथ लड़ाई" आंदोलन के तहत बंद का ऐलान 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: गुजरात से हरियाणा जा रही इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में शातिरों ने हाईटेक तरीके से किया छेद, 50 हजार लीटर क्रूड ऑयल ऐसे किया बरामद...


 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध, भाजपा पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ पोस्टर अभियान



ये भी पढ़ें- Kota Suicide: कोटा के कोचिंग सेंटर में फिर से एक और आत्महत्या, JEE Advanced के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम