जवाहर कला केंद्र में लोक संगीत जाजम आयोजित, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
जवाहर कला केंद्र में आज सुबह लोक संगीत जाजम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृष्णायन सभागार में भोपा घेवराराम भील और उनके साथियों ने लोक गीतों और पारंपरिक नृत्य के साथ लोक देवता पाबूजी का यशगान किया.
Jaipur: जवाहर कला केंद्र में आज सुबह लोक संगीत जाजम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृष्णायन सभागार में भोपा घेवराराम भील और उनके साथियों ने लोक गीतों और पारंपरिक नृत्य के साथ लोक देवता पाबूजी का यशगान किया. कलाकारों ने अपनी बेजोड़ प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
तत् वाद्य यंत्र रावणहत्थे पर धुन छेड़ते हुए मधुर आवाज में घेवराराम और जीयाराम ने पाबूजी के जन्म, गोगाजी-पाबूजी-रामदेव जी और जोगमाया के पुष्कर सरोवर में स्नान करने और पाबूजी के परवाड़ों के रोचक किस्से सुनाए. वहीं मगाराम और छंगाराम ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में चार चांद लगाए.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात
जाजम फाउंडेशन के निदेशक विनोद जोशी ने कहा कि लोक कलाओं को गांवों से बाहर लाकर प्रदेश के हर कोने में प्रचारित करने के ध्येय के साथ लोक संगीत की 5वीं कड़ी के रूप में हरिजस प्रस्तुति का आयोजन किया गया है.
Reporter: Anup Sharma
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना
Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा