अगले 7 महीने तक इन 5 राशि वालों की चांदी, शनि की बरसेगी असीम कृपा
न्याय के देवता शनिदेव,15 मार्च से लेकर 17 अक्टूबर तक शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में रहेंगे. जिसका सकारात्मक असर 5 राशियों को अगले 7 महीने तक मिलता रहेगा. चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां
Zodiac Signs : न्याय के देवता शनिदेव,15 मार्च से लेकर 17 अक्टूबर तक शतभिषा नक्षत्र के पहले चरण में रहेंगे. जिसका सकारात्मक असर 5 राशियों को अगले 7 महीने तक मिलता रहेगा. चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां
मेष राशि(Mesh Rashi)
बिजनेस में नयी योजना सफलता दिलाएगी.
बिजनेस करने वाले फायदे में रहेंगे.
नौकरीपेशा को प्रमोशन मिलेगा.
ऑफिस में मान सम्मान बढ़ेगा.
सैलरी में इजाफा होगा.
मिथुन राशि(Mithun Rashi)
कुंडली के 9वें भाव में शनि देव विदेश जाने का सपना सच करेंगे.
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
उच्च शिक्षा के लिए बाहर भी जा सकते हैं.
मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है.
शनिदेव आप पर असीम कृपा बरसाएंगे.
सिंह राशि(Singh Rashi)
नई नौकरी की चाह है तो वो पूरी होगी.
मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है.
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
करियर के लिहाज से बढ़िया समय है.
खूब सफलता और तरक्की मिलेगी.
तुला राशि(Tula Rashi)
करियर के लिए शुभ समय आ चुका है.
धन लाभ होने वाला है.
लेकिन किसी भी तरह का गलत काम ना करें.
वरना लाभ की जगह शनि हानि कर देंगे.
छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा.
मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
धनु राशि(Dhanu Rashi)
लाभ के योग बनेंगे.
मनचाही नौकरी मिल सकती है.
बिजनेस करने वालों को बड़ी डील मिल सकती है.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन पक्का है.
आय भी बढ़ेगी.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है)