Jaipur News: इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिंकसिटी जयपुर के भ्रमण पर पहुंचे. बोरिस जॉनसन आज सुबह प्रोटोकॉल सुरक्षा के साथ आमेर महल पहुंचे. आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने जॉनसन का स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जॉनसन की सुरक्षा में आमेर थाना पुलिस के जवान और हॉमगार्ड की सुरक्षा के साथ आमेर महल का स्टाफ ने महल का भ्रमण करवाया. आमेर महल की स्थापत्य कला, बेजोड किले-महल को देख कहा-वंडरफुल. जॉनसन ने आमेर महल को बारिकी से देख गाइड द्वारा पूरी जानकारी जुटाई. 


इसके बाद जॉनसन सुरक्षा के साथ आमेर महल से ही सुरंग के रास्ते से होते हुए जयगढ़ किले पहुंचे. जॉनसन को आमेर महल से जयगढ़ पहुंचने में करीब डेढ घंटा लगा. जयगढ़ किले का भ्रमण करने बाद विश्व की सबसे बड़ी तोप जयबाण को भी देखा. 


इसके साथ सुरक्षा कर्मियों के साथ एक फोटो भी खिचवाई. जॉनसन ने कहा कि जिस तरीके से राजा-महाराजाओं ने पहाडों पर इतने बड़े-बड़े किले-महल बनाकर इतिहास बनाया है. इन किले-महलों की सुरक्षा के लिए पहाडों पर ऊंची-ऊंची दिवारे, सुरक्षा वॉच बनाना और चारों ओर जंगल देख अभिभूत हुए.