Jaipur पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, PCC चीफ Dotasra ने की शिष्टाचार भेंट
पीसीसी अध्यक्ष कोरोना काल में राज्य सरकार (State Government) की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में भी उनको अवगत कराया.
Jaipur: एक दिवसीय जयपुर दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) से होटल मेरियट में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने शिष्टाचार भेंट की.
यह भी पढे़ं-Congress के बयानवीरों को Govind Singh Dotasra की दो टूक चेतावनी, बोले- होगी कार्रवाई
इस दौरान डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया. डोटासरा ने पीसीसी की तरफ से मोदी सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे विभिन्न जन आंदोलनों की जानकारी दी. उन्होंने प्रदेश में चल रही महंगाई के खिलाफ आंदोलन के बारे में भी बताया.
यह भी पढे़ं-स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में पद कम करने मामला, वंचित अभ्यर्थियों पहुंचे शिक्षा मंत्री के आवास पर
पीसीसी अध्यक्ष कोरोना काल में राज्य सरकार (State Government) की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में भी उनको अवगत कराया. डोटासरा में बताया कि कोरोना काल में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बेहतर प्रबंधन किया. इसके दम पर दूसरी लहर को मात दी जा सकी.
पीसीसी चीफ ने बताया कि वैक्सीन को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में भी सोशल मीडिया के जरिए मोदी सरकार को घेरा गया. आखिर में सरकार ने वैक्सीन फ्री में देने का ऐलान किया. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से किसान, मजदूर, युवा, महिला, कर्मचारी सहित अन्य वर्गों के लिए किए जा रहे जनहित कार्य कार्यों की भी जानकारी दी.