गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के बयानवीरों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी में अगर कोई भी अनुशासनहीनता करेगा तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (Rajasthan Pradesh Congress) अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) अब पार्टी और नेताओं के खिलाफ बयान देने वाले विधायकों नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कनेक्शन की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें- छात्रों के भविष्य को देखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा होनी चाहिए: डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने पार्टी के बयानवीरों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी में अगर कोई भी अनुशासनहीनता करेगा तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस (Congress) का झंडा और हाथ के निशान की कद्र पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं नेताओं को करनी पड़ेगी और फिर भी अगर कोई नहीं समझे तो उसे कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें- पूनिया ने गहलोत को लिखा पत्र, घुमंतू, अर्ध घुमंतू-सांसि जाति के परिवारों के दर्द का किया जिक्र
डोटासरा ने कहा है कि अगर कोई भी कोई भी व्यक्ति सीमा से बढ़कर अनुशासनहीनता (Indiscipline) करेगा तो पार्टी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में कोई खेमे बाजी नहीं है, यहां सिर्फ केवल एक ही खेमा है और वह है सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का खेमा. कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और नेता सोनिया गांधी की नेतृत्व में एकजुट हैं और प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी में किसी प्रकार की कोई खेमेबाजी नहीं है, सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं और प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं का सहयोग मुझे मिल रहा है.
क्या कहना है पीसीसी चीफ डोटासरा का
पीसीसी चीफ डोटासरा ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population control law) लाने के सवाल पर कहा कि राजस्थान में पहले से ही जनसंख्या नियंत्रण कानून के नियम बने हुए हैं. पंचायती राज में चुनाव लड़ने का मामला हो, नगर निकायों में चुनाव लड़ने का मामला हो या फिर सरकारी नौकरियों भर्ती और पदोन्नति का मामला हो, तमाम जगह दो बच्चों का नियम लागू हैं.
केंद्र सरकार पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है तो जनता का ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को लोगों का ध्यान भटकाने की बजाए असल मुद्दों पर बात करनी चाहिए. आज किसान सड़कों पर बैठा हुआ है लेकिन उन से वार्ता करने के लिए कोई तैयार नहीं है, किसानों पर जबरन काले कानून थोपे गए हैं, महंगाई आसमान छू रही है.
उन्होंने कहा कि ढाई साल के बाद मोदी सरकार के बड़े स्तर पर हुए मंत्रिमंडल साबित हो गया कि मोदी सरकार (Modi Government) ने ढाई साल में कोई काम नहीं किया और अपनी विफलता का ठीकरा कई मंत्रियों को हटाकर उनके सिर फोड़ दिया है. ऐसा पहली बार हुआ जब इतने बड़े स्तर पर मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ है.
सत्ता की बागडोर पर्दे के पीछे आरएसएस के हाथों में होती
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने आरएसएस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्दे के पीछे रहकर राजनीति करती है, जहां-जहां भी भाजपा की सरकारें हैं, वहां पर सत्ता की बागडोर पर्दे के पीछे आरएसएस के हाथों में होती है, उनकी मर्जी के बिना एक फाइल भी आगे नहीं बढ़ पाती है.